Posts

Showing posts from January 6, 2026

E-PAPER

Image
E-PAPER

Kota News: रोशनदान में अटका चोर, पुलिस ने दबोचा

Image
  Kota News: रोशनदान में अटका चोर, पुलिस ने दबोचा  छोटा अखबार। कोटा के एक सूने मकान में चोरी करने के प्रयास को रसोई रोशनदान ने विफल कर दिया है। जाकार के अनुसार एक युवक रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के रोशनदान से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इससे पहले की चोर घर में घुसकर वारदात करता उससे पहले पकड़ा गया इससे बड़ी चोरी की वारदात टल गई। मामला बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर का है। मकान मालिक सुभाष रावत ने बताया कि वे 3 जनवरी को परिवार सहित खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे। अगले दिन रात करीब 12.50 बजे घर लौटे और स्कूटी को अंदर ले जाते समय उसकी रोशनी रसोई की दीवार पर पड़ी, जहां एग्जॉस्ट फैन का रोशनदान खुला नजर आया। देखा तो एक युवक रोशनदान में आधा घुसा हुआ मिला। यह नजारा देख सुभाष ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक चोर ने एग्जॉस्ट फैन से बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। सुभाष ने पुलिस को बताया कि आरोपी का एक साथी और था, जो मौका पाते ही भाग गया।  करीब 1.15 बजे पुलिस पहुंची और रोशनदान में लटक रहे चोर को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। वहीं स्थानीय लोगो...

Jaipur News: डिजिटल अरेस्ट करने में गुलाबी नगरी की अमेरिका तक धमक

Image
Jaipur News: डिजिटल अरेस्ट करने में गुलाबी नगरी की अमेरिका तक धमक  छोटा अखबार। विश्व में गुलाबी नगरी के नाम से पहचान ने वाला जयपुर शहर अब अमेरिका में फर्जी कॉल सेंटर चलाने और डिजिटल अरेस्ट करने में अपनी पहचान बना चुका है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की जानकारी के अनुसार जयपुर के कॉल सेंटर ने अमेरिकी नागरिक विलियम्स को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के प्रयासों से अमेरिका में ठगी के शिकार नागरिकों की पहचान की है। इस मामले में जयपुर कमिश्नरेट को एफबीआई ने अमेरिका के वर्जीनिया निवासी विलियम्स के बयान भी दर्ज कर भेजे हैं। कमिश्नर मित्तल के अनुसार जयपुर में संचालित फर्जी कॉल सेंटर से विलियम्स को डिजिटल अरेस्ट कर डराया-धमकाया गया और लाखों डॉलर की ठगी की गई है। वहीं ठगों ने डॉलर को पैकेट में पैक कराकर अमेरिका में मौजूद अपने साथी के जरिए मंगवाया था और तब तक पीड़ित को कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा गया। एफबीआई ने कमिश्नर को तकनीकी साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। अपको बतादें कि नवंबर 2025 में मालवीय नगर औ...

Rajasthan News: अवैध खनन पर 7 दिन में 76 एफआईआर और 17 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Image
Rajasthan News: अवैध खनन पर 7 दिन में 76 एफआईआर और 17 लोगों की हुई गिरफ्तारी  छोटा अखबार। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पिछले सात दिनों में 552 से अधिक कार्रवाई हुई। कार्रवाई में 25 एक्सक्वेटेर, जेसीबी, क्रेन और  512 अन्य वाहन जब्त किये और 2 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि का जुर्माना राजकोष में जमा कराया गया। वहीं 76 एफआईआर दर्ज कराई गई और 17 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।  प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने सोमवार को सचिवालय में अवैध खनिज गतिविधियों के अभियान प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि दोषियों के प्रति किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड में और अधिक सक्रिय होकर कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को जयपुर के चाकसू में खनिज गिट्टी के दो डंपर,  दौलतपुरा के पास 3 ट्रेक्टर ट्राली मेसेनरी स्टोन, सामोद के हथनोदा में मेसेनरी स्टोन की ही 3 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द की है। एमई कार्यालयों में जयपुर में सर्वाधिक 65 से अधिक, भीलवाड़ा में 61, अजमेर में 36, प...