Posts

Showing posts from March 1, 2022

इस महीने जारी होगी अध्यापकों की भर्ती विज्ञप्ति।

Image
 इस महीने जारी होगी अध्यापकों की भर्ती विज्ञप्ति।  छोटा अखबार। प्रदेश में बेरोजगारों को इस महीने खुश खबरी मिलने की संभावना है। ये संभावना शिक्षा विभाग के एसीएस पवन गोयल द्वारा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ को दिये आश्वासन के अनुसार है। एसीएस गोयल ने कहा कि मार्च मे नई फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जायेगी। रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि भी मार्च मे ही जारी कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि इसी हफ्ते में फर्स्ट ग्रेड की अभ्यर्थना राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) चली जाएगी और मार्च महीने में ही रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के संबंध में लीगल ओपिनियन का जवाब आरपीएससी इसी सप्ताह में पहुंच जाएगा।

डोटासरा के निजी होटल में रूकने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा।

Image
  डोटासरा के निजी होटल में रूकने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा। छोटा अखबार। जैसलमेर में आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा को अपने ही परिवार के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। समाचार सूत्रों के अनुसार जैसलमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। तंवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनको सर्किट हाउस की जगह निजी होटल में रुकने की जानकारी नहीं दी। मामले को बढ़ते देख बहुत देर बाद डोटासरा कमरे से बाहर आये और कार्यकर्ताओं को शांत किया।  

एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।

Image
एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।  छोटा अखबार। जैसलमेर प्रवास के दौरान एक साल बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई पेश की है। डोटासरा ने जैसलमेर में दो दिनों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने हीं परिवार के बीच अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई  देते हुये कहा कि नाथी का बाड़ा एक लोकोक्ति है। नाथी बाई एक उदार और बाल विधवा महिला थीं और वे किसी का भी हिसाब-किताब नहीं रखती थीं। उन्होंने बाल विधवा होने के बाद भी कभी अपना घर नहीं छोड़ा। वे हमेशा लोगों की मदद करती थी। जिसका उपयोग मैंने टीचर्स को समझाने के लिए किया था।  

गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।

Image
  गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।  छोटा अखबार । देश में यूक्रेन संकट के बीच आज से गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है। देश में आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की नई दर जारी हो गई हैं। ऐसे में अब आशंका जताइे जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है। कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंटों के उत्पादों में भी दाम बढ़ सकते हैं। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 1907 रुपये के जगह अब 2012 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में अब 1987 रुपये का सिलेंडर 2095 और मुंबई में 1857 का सिलेंडर 1963 रुपये में मिलेगा।  आपको बतादें कि देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में छह अक्तूबर 2021 से अब तक कोइ्र बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल बढ़ोतरी हुई है।