Rajasthan News: नए साल में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलें —डिस्कॉम्स चेयरमैन छोटा अखबार। डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम नए साल में उपभोक्ता सेवाओं और सप्लाई को बेहतर करने, बिजली छीजत रोकने, आरडीएसएस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और शत-प्रतिशत राजस्व रिकवरी पर प्रमुखता से फोकस करेगा। उन्होंने कहा कि गैर कृषि श्रेणी में सभी डिफेक्टिव मीटर बदलकर निगम कार्मिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ निश्चय से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अब कृषि श्रेणी में भी निगम को डिफेक्टिव मीटरमुक्त बनाना है ताकि सभी उपभोक्ताओं की वास्तविक उपभोग के आधार पर बिलिंग की जा सके। डिस्कॉम्स चेयरमैन शुक्रवार को विद्युत भवन में तीनों विद्युत वितरण निगमों के अभियन्ताओं को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने शून्य डिफेक्टिव मीटर (गैर कृषि) बनाने के प्रयासों के लिए सभी को बधाई और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सुश्री डोगरा ने कहा कि यह किसी एक की नहीं, टीम जयपुर डिस्कॉम की सफलता है, जिसमें अधीक्षण अभियन्ता से लेकर मीटर रीडर तक समस्त तकनीकी स्टाफ व सहायक राजस्व अधिकारी से लेकर फील्ड स्तर ...