लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी
लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी छोटा अखबार। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हम क्या खाना खाएंगे यह भी बीजेपी तय कर रही है। एयर इंडिया में आज से पहले कभी ऐसा नहीं था, अब सिर्फ़ शाकाहारी खाना मिलता है। वक्त आ गया है, हिंदुस्तान का लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हिंदुस्तान रहेगा हर आदमी एक साथ काम करेगा। अगर हिंदुस्तान का हर प्रांत एक साथ हो जाए बीजेपी कितने लोगों को जेल में भरेगी। यूपी में जब कल किसी की गोली में मौत हो गई तो यूपी के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि और गोली मारना चाहिए। इन्हें शर्म नहीं है। बनर्जी ने कहा कि प्याज़ का भाव दो सौ रुपये है। बेरोज़गारी बढ़ रहा है। इंडस्ट्री बंद हो रहे हैं। रुपये की कीमत गिर रही है, लेकिन सरकार सबको छुपाने के लिए एक बिल लेकर आ गई है। जो भी इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है उसे वो देशद्रोही बोल दे रहे हैं। ऐसा करने वाले आप कौन हैं? आज़ादी के समय बीजेपी नहीं थी फिर वो कैसे यह तय कर सकती है कि कौन देश का नागरिक रहेगा और कौन नहीं। आपकी पार्टी का जन्म