Posts

Showing posts from December 25, 2019

मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री

Image
मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री छोटा अखबार। दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी जोर—जोर से ख़ूब बोले. NRC, CAA और मुसलमानों पर। उन्होंने कांग्रेस और उनके साथियों पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। भारत में किसी डिटेंशन सेंटर के ना होने के मोदी के दावे को उन्हीं की सरकार का एक जवाब झूठा साबित करता है। पढ़िए प्रधानमंत्री का भाषण।  कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। मैं हैरान हूं कि इस अफ़वाह पर पढ़े-लिखे लोग भी पूछ रहे हैं ये डिटेंशन सेंटर क्या होता है। कैसा झूठ। मीडिया वाले लोग पूछ रहे थे कि ज़रा बताइए डिटेंशन सेंटर कहां बना है। तो सामने वाले उनको कह रहे थे कि भई हमने सुना है इसलिए कह रहे हैं। कोई जवाब नहीं। झूठ चलाया जा रहा है। अरे भाई, कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए। एक बार पढ़ तो लीजिए। ये संविधान संशोधन, NRC ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो। मैं देश के नौजवानों को आग

ब्लैकलिस्ट हुआ पाकिस्तान

Image
ब्लैकलिस्ट हुआ पाकिस्तान छोटा अखबार। अमरीका ने पिछले हफ़्ते उन देशों की सूची जारी की थी जहां लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव होता है। इस सूची में म्यांमार, चीन, ईरान, सऊदी अरब, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में ब्लैकलिस्ट किए जाने पर अमरीका की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले में भारत को जानबूझकर छोड़ दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को इस लिस्ट से बाहर रखना दर्शाता है कि अमरीका ने इसमें कितना पक्षपाती रवैया अपनाया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा पाकिस्तान को जानबूझकर टारगेट किया गया है। पाकिस्तान बहुधार्मिक देश है। यहां कई मामलों में बहुलता है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। सभी धर्मावलंबियों को यहां अपने धर्म का पालन करने के लिए संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है। दूसरी तरफ़ भारत में अल्पसंख्यकों को लिंच किया जा रहा है. हाल