C M NEWS: भारत मण्डपम की तर्ज पर बनेगा राजस्थान मण्डपम —मुख्यमंत्री
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgpGDXJiMS5DEpxEZKzKm7ajO6HTj0f7n9AXr0T4H1OTHBrg7b4c3dr-fZcERC7jDy4GxclMhXTcxfd2k-ALrZLB4StLA7IVHnDPRwbQjaayWdiVc4Y1_vdxCvKNmzuVxWZ4H4DC7W2d8zz0HD27-cKjAfKjOGn20-y3-Q1MvDK3i6ZmqIfn-3clHIghc6D/s320/173935_HomePage_05e8953e-9ee7-4256-ad06-a8ebb87c8d43.jpeg)
C M NEWS: भारत मण्डपम की तर्ज पर बनेगा राजस्थान मण्डपम —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान मंडपम राज्य की कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और व्यवसायिक आयोजनों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर में बनने वाले इस मंडपम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जाए और इसमें आधुनिक तकनीक और परंपरागत राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन संयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को मण्डपम के निर्माण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मण्डपम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें बनने वाले एग्जीबिशन हॉल, ओपन हॉल व ऑडिटोरियम में दर्शक क्षमता का पूरा ध्यान रखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया और वन नेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मंडपम में यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस...