Posts

Showing posts from February 14, 2023

जयपुर में 20 फरवरी तक गेहूं प्राप्त कर सकेंगे पात्र लाभार्थी

Image
जयपुर में 20 फरवरी तक गेहूं प्राप्त कर सकेंगे पात्र लाभार्थी छोटा अखबार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी, 2023 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिसम्बर, 2022 माह में वितरित होने वाले गेहूं के वितरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिला रसद अधिकारी, द्वितीय श्रीमती अनुराधा गोगिया ने एक आदेश जारी कर तिथि को 20 फरवरी, 2023 तक बढ़ाया है। उन्होंनें ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में ऐसे चयनित पात्र उपभोक्ता जिनके द्वारा योजना के तहत अभी तक गेहूं प्राप्त नहीं किया गया है वे उक्त दोनों योजनाओं के तहत नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों से 20 फरवरी 2023 तक गेहूं प्राप्त कर सकते हैं।

सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर

Image
सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवार 10 साल से राजनीति के शिकार हैं, जो बिना किसी दोष के प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। आज सभी आवंटी परिवार एकजुट होकर अपने जायज हक की ही मांग कर रहे हैं। नायला योजना में किसी तरह का विवाद नहीं है। सभी संजीदा पत्रकार 571 आवंटी पत्रकारों के संघर्ष में साथ है। चलो नायला संगठन के आह्वान पर सोमवार को पत्रकारों के 28वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी, दिनेश पारीक, चेतन शर्मा और वीरेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मिलकर आवंटन दस्तावेज तथा ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने सैनी को बताया कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते 571 पत्रकारों को विधि अनुसार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्लॉट छीनना चाहते हैं। उच्च पद पर बैठकर ऐसे लोग बेबुनियाद विवाद खड़ा कर 571 पत्रकारों को प्लॉट आवंटन के सत्य को झुठलाने में लगे हैं।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर 571 आवंटी उन्हें अपनी इसी पीड़ा से अवगत कराना चाहते हैं। 571 पत