Posts

Showing posts from December 10, 2025

E-PAPER

Image
  E-PAPER

Accident News: सीकर जिले में खाटूश्यामजी के भक्तों का हुआ सड़क हादसा

Image
Accident News: सीकर जिले में खाटूश्यामजी के भक्तों का हुआ सड़क हादसा  छोटा अखबार। सीकर में देर रात स्लीपर बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 18 लोग गंभीर घायल हो गए और तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बीकानेर हाईवे पर हुए हादसे में सवार यात्री वैष्णो देवी के दर्शन कर खाटूश्यामजी जा रहे थे। सभी यात्री गुजरात के बताये गये है। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी स्लीपर बस जयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान झुंझुनूं की ओर आ रहा ट्रक से जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात लगभग 10.40 बजे फतेहपुर के पास के दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में दोनो वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस घटना में कई यात्री सीटों में ही फंस गए। हादसे से मची चीख-पुकार को देख हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एबुलेंस को सूचना देकर बुला लिया वहीं पुलिस भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला। 

C M NEWS: अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध होने से यह क्षेत्र राज्य के विकास में महती भूमिका निभाता है। वहीं यह क्षेत्र स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास की भी अहम कड़ी है। हमारी सरकार प्रदेश को खनन क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनिज संसाधनों का समुचित दोहन करते हुए समयबद्ध राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति की जाए। साथ ही, प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए। श्री शर्मा मंगलवार को खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में असीम खनिज संपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की पहचान की जाए और अत्याधुनिक नवाचार व एआई का उपयोग करते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि खनिज संपन्न राज्यों में खान क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और राजस्व वृद्धि के लिए किए...