प्रदेश में जुलाई से फ्री में होगी फिल्मों की शूटिंग
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQsKVXs2Lf71dJ4atlDZIv_gRtuSYfgL9jSadA3UfFrw8JSsECeI3JjPdZejckNWEMgUyUKxbdHWFgoQm9vgTg_i1B12sW0JfKWVA31D7xBeYPJxLbsqVoGjjF9nH3x7ZjUgyw80qzCRZMfXtRIKoC3sZ7zT69nv4Ll5nUEQVSWzXw1Mn0-S2Hy2Y4Kg/w640-h414/ajay-devgan-shooting.jpg)
प्रदेश में जुलाई से फ्री में होगी फिल्मों की शूटिंग 22 जुलाई को प्रदेश में लागू होगी राजस्थान फिल्म प्रोत्साहन नीति। इसके तहत सभी स्मारकों और लोकेशन पर फ्री में होगी फिल्मों की शूटिंग। छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये 22 जुलाई को राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति- 2022 लांच करेगी। इसमें फिल्म प्रोड्यूसर्स को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में राजस्थान सरकार के अधीन सभी स्मारक, वाइल्ड लाइफ लोकेशनों पर फिल्म शूटिंग की कोई फीस नहीं ली जाएगी। उन्होने कहा कि इससे फिल्म मेकर, ओटीटी और वेब सीरीज जैसी शूटिंग करने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजस्थान की तरफ और ज्यादा आकर्षित होंगे। इससे राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।