ॐ शांति ॐ, कांग्रेस की अंतिम संस्कार शीघ्र
ॐ शांति ॐ, कांग्रेस की अंतिम संस्कार शीघ्र महेश झालानी छोटा अखबार। मैं पिछले कई साल से लिखता आ रहा हूँ कि कांग्रेस की अंतिम यात्रा तो निकल ही चुकी है । केवल अब इसका अंतिम संस्कार होना बाकी है । लगता है कि थोड़े समय बाद यह रस्म अदायगी भी पूरी हो जाएगी । जिस पार्टी में राहुल जैसा नासमझ, प्रियंका जैसी ना अक़्ली और सोनिया सरीखी असहाय नेता हो, उस पार्टी का अंततः अंतिम संस्कार होना सुनिश्चित है । पार्टी सम्मानजनक स्थिति पाने में कामयाब हो सकती थी । लेकिन एक व्यक्ति की घटिया और निकृष्ट महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस निरन्तर रसातल जाती चली गई । यह व्यक्ति और कोई नही, देश का सबसे बड़ा राजनीतिक बहरूपिया अशोक गहलोत है । कांग्रेस की मय्यत के पीछे गहलोत के अलावा पूरा नेहरू परिवार, खड़गे और सुखजिंदर सिंह रंधावा जिम्मेदार है । रंधावा की मूर्खता और खड़गे की चमचागिरी की वजह से ही पार्टी का कद पूरी तरह सिमट चुका है । गहलोत को पार्टी डुबोने का सम्मान हासिल है तो सचिन पायलट भी इसकी मय्यत निकालने में पीछे नही रहे । उन्होंने धरने से लेकर महायात्रा का हर हथकंडा अपनाया । लेकिन गहलोत ने सभी हथकंडों को पंचर करते