Posts

Showing posts from March 8, 2022

31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध।

Image
 31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध। फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक हुई संपन्न। बैठक में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आरटीओ से सम्बंधित सभी सेवाएं 31 मई तक ई-मित्र से जोड़ना सुनिश्चित करें छोटा अखबार। वाहनों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट से सम्बंधित आमजन से जुड़े सभी कार्य ऑनलाईन होकर 31 मई तक सिटीजन पोर्टल पर भी ऑनलाइन कर उन्हें ई-मित्र से जोड़ा जाए। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने यह निर्देश परिवहन भवन में फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। श्री ओला ने कहा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की आम जनता से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन होकर ई-मित्र केन्द्रों से जुड़ जाने पर लोगों को आरटीओ कार्यालयों में पहुंच कर ज्यादा औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी। समीक्षा बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने विभाग की सभी सेवाओं को 31 मई तक आवश्यक रूप से ई-मित्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सूचना प्रोद्योगिकी औ यातायात विभाग को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थियों का मेडि

फॉर्म पौण्ड अनुदान में अन्तर को लेकर राज्य सरकार लिखेगी केन्द्र को पत्र।

Image
  फॉर्म पौण्ड अनुदान में अन्तर को लेकर राज्य सरकार लिखेगी केन्द्र को पत्र। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में देय अनुदान राशि में अन्तर को लेकर राज्य सरकार भारत सरकार को पत्र लिखेगी। यह बात सरकार ने विधानसभा को एक सवाल के जवाब में कहा। छोटा अखबार। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने प्रश्नकाल में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार नहरी क्षेत्र और बारानी क्षेत्र में फॉर्म पौण्ड बनाने के लिए देय अनुदान के अनुपात में अन्तर है। उन्होंने कहा कि इस अन्तर में परिवर्तन के लिए शीघ्र भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में योजना के तहत शेष रहे 35 फार्म पौण्ड मे से 25 फार्म पौण्ड के लिए 18 लाख 72 हजार रुपये स्वीकृत किये गये।  श्री कटारिया ने योजना के तहत वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में स्पष्ट किया कि बैंक बदल जाने के कारण अब खातों में बदलाव होना जरूरी हो गया। अब इस योजना के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाते खुलवाने होंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र इस समस्या को निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर