Posts

Showing posts from January 13, 2020

सनाढ्य ब्राह्मण समाज की 60 उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान

Image
सनाढ्य ब्राह्मण समाज की 60 उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान छोटा अखबार। अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण कल्याणकारी ट्रस्ट प्रताप नगर की ओर से हुआ आयोजन जयपुर। अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण कल्याणकारी ट्रस्ट प्रताप नगर जयपुर के बैनर तले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सनाढ्य ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में समाज की कुल 60 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सनाढ्य ब्राह्मण समाज के लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। पौषबडा महोत्सव से पूर्व भगवान परशुरामजी के चित्र पर समाज के बुजुर्ग लोगों ने माल्यार्पण किया। पं. त्रिलोक शास्त्री एवं राधाबल्लभ शर्मा ने वैदिक रीति से पूजा कराई। इस अवसर पर समाज के मूल ट्रस्टी सदस्य रमेश चंद्र शर्मा एवं सदस्य लाभेश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, शिवदयाल शर्मा, कजोड़मल शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, गिर्राज प्रसाद मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा, वैद्य राघवेश शर्मा, प्रशांत भारद्वाज, लेखराज पाराशर, फोटोग्राफर सुरेश चंद्र शर्मा सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  कार्यक्रम का

देश मुश्किल में है — सुनील गावस्कर

Image
देश मुश्किल में है — सुनील गावस्कर   छोटा अखबार। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री के 26वें स्मृति व्याख्यान के दौरान  बोल रहे थे। उन्होने देश के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि देश मुश्किल में है। हमारे कुछ युवा सड़कों पर उतरे हुए हैं जबकि उन्हें अपनी कक्षाओं में होना चाहिए। सड़कों पर उतरने के कारण उनमें से कुछ को अस्पताल जाना पड़ा। गावस्कर ने कहा कि हालांकि हम उस भारत में विश्वास रखते हैं जहां के लोग संकट के इस समय से उबर जाएंगे। देशभर में विरोध प्रदर्शन से बने मौजूदा मुश्किल हालात से भारत उबर जाएगा। जैसे अतीत में वह कई संकट की स्थितियों से निपटने में सफल रहा है। हम अपना भविष्य बनाने और भारत को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक देश के रूप में हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हम सभी एकजुट हों। जब हम सभी सामान्य भारतीय होंगे।   खेल ने हमें यही सिखाया है। गावस्कर ने कहा कि देश केवल तभी एकजुट रह सकता है। जब हम खुद को सबसे पहले भारतीय समझे। पाकिस्तान के खिलाफ 1965 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा दिमाग ऐसे ही एक बड़े संकट की तर

एमबीए पाठ्यक्रम के आवेदन 30 जनवरी 2020 तक

Image
एमबीए पाठ्यक्रम के आवेदन 30 जनवरी 2020 तक छोटा अखबार। हीरो समूह की यूनिवर्सिटी बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) ने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए स्पेशलाइजेशन्स लांच करने की घोषणा की। यह स्पेशलाइजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग और आपरेशन्स एवं सप्लाई चेन में विशेषज्ञता के साथ हैं। विद्यार्थियों के पास दूसरे सेमेस्टर में विशेषज्ञता के क्षेत्र को चुनने का विकल्प होगा। विशेषज्ञता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की टैक्नोलाॅजीज और गतिशील औद्योगिक वातावरण के लिए तैयार करना है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2020-22 बैचेज के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन आॅन लाइन भी भरे जा सकते है। सामान्य आवेदन पत्र 30 जनवरी 2020 तक उपलब्ध होंगे। बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय एमबीए प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश स्वीकार करता है, किसी के पास निर्धारित समय सीमा के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने से पहले एक वैध कैट, जीमैट, एक्सएटी, एमएटी या एनएमएटी का स्कोर होना चाहिए। फायनल प्रवेश को निर्धारित करने के लिए उम्मीदवारों को एक केस डिशकशन/व्यक्तिगत साक्षात