Posts

Showing posts from March 26, 2024

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया छोटा अखबार। जयपुर में नगर निगम ग्रेटर ने रेवेन्यू कलेक्शन के लिए कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले एक महीने की रिपोर्ट देखें तो ग्रेटर निगम ने शहर में 308 से ज्यादा संस्थाओं पर रिकवरी के लिए कुर्की (संपत्ति जब्त करना) की कार्रवाई की। हालांकि अब भी कई ऐसे बड़े बकायादार है, जिनका यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। सेंट्रल पार्क स्थित पोलो क्लब, जेएलएन मार्ग वर्ल्ड ट्रेड पार्क, टोंक रोड स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) समेत कई सरकारी और प्राइवेट एजेंसियां हैं। इनसे 10 लाख से लेकर 10.39 करोड़ रुपए तक का यूडी टैक्स वसूलना है। इन संस्थाओं के खिलाफ अगले सप्ताह कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। नगर निगम ग्रेटर में रेवेन्यू के डिप्टी कमिश्नर जनार्दन शर्मा ने बताया- इस बार एक अप्रैल 2023 से 21 मार्च 2024 तक हमने 65.28 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स वसूल कर लिया है। अभी 10 दिन का समय और है। उम्मीद है कि हमारा कलेक्शन 68 करोड़ से ऊपर चला जाएगा। जो आखिरी वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 67.35 करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। होर्डिंग से