Posts

Showing posts from October 24, 2023

बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक

Image
 बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक भूपेन्द्र औझा  छोटा अखबार। समन्वय! मेवाड़ - वागंड में अपनों के बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में उदयपुर संभाग की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक की आपको अहमियत का इसी से अंदाजा हो जाएगा कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रेत्रिय प्रचारक नीमाराम जी, चितौड़गढ़ प्रांत प्रचारक विजयानंद जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा, उदयपुर संभाग भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सांसद कनकमल कटारा के बैठक में भाग लेने के संकेत हैं। केन्द्रीय मंत्री एवम राजस्थान भाजपा चुनाव  प्रबंधक प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के भी कल बुधवार को उदयपुर संभाग सांवरिया जी बैठक में  भाग लेने की संभावना है। सांवरिया जी बैठक में संघ चितौड़गढ़ प्रांत तथा उदयपुर  संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले के भाजपा जिला प्रभारी,विस्तारक, जिलाध्यक्ष के साथ उनके जिले के विधानसभा क्षेत्रों की संघ एवम भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा वहां की मौजूद

कच्ची उम्र में बढ रहे यौन संबंध, फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट

Image
  कच्ची उम्र में बढ रहे यौन संबंध, फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट  अशोक शर्मा  छोटा अखबार। पिछले दिनों कोलकाता हाईकोर्ट ने पाक्सो एक्ट के तहत एक फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि किशोरियों को अपनी यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। वे दो मिनट के सुख के लिए समाज की नजरों से गिर जाती हैं। यह टिप्पणी जस्टिस चितरंजन दास और जस्टिस पार्थ सारथी सेन ने एक नाबालिग़ को यौन उत्पीडन के आरोप से बरी करते हुए दी, जबकि उसे जिला अदालत ने दोषी करार दिया था। क्योंकि उसने एक नाबालिग लडकी से यौन संबंध स्थापित कर लिया था। जब कि दोनों में प्रेम संबंध था और लडकी के अनुसार दोनों ने आपसी सहमति से सेक्स किया था। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि किशोरों को भी युवतियों की गरिमा और स्वायत्तता का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने अभिभावकों से भी कहा कि वे अपने बच्चों को गुड टच,बेड टच के अलावा अच्छी-बुरी संगत तथा प्रजनन तंत्र के बारे में सही जानकारी और ज्ञान दें। कोर्ट ने बच्चों के संरक्षण अधिनियम पर भी चिंता जताते हुए सुझाव दिया कि अभी लड़के-लड़कियों में यौन संबंध बनाने की उम्र 18 साल है, उसे 16 साल कर दिया जाना चाहिए। क्यो