सीजे बनायेगा पत्रकारों के लिये ई—श्रम कार्ड
सीजे बनायेगा पत्रकारों के लिये ई—श्रम कार्ड छोटा अखबार। कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स [सीजे] की हुई साधारण सभा में हुये निर्णय अनुसार प्रदेश में सीजे सदस्यों के ई—श्रम कार्ड बनाये जायेगें। कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने कहा कि श्रम विभाग से हुई वार्तानुसार पत्रकारों के ई—श्रम कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि ई—श्रम कार्ड बनाने का कार्य श्रम दिवस 1 मई 2022 से शुरू किया जायेगा। इससे पत्रकारों को सरकार द्वारा जारी 12 सरकारी योजनाओं लाभ मिल सकेगा। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जैसी योजनाएं शामिल है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि ई— श्रम कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। इसके लिए कार्ड धारक को कोई प्रीमियम जमा नहीं करा