कोटा शहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कोटा शहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई कोटा में बीपीसीएल के फ्लीटकार्ड एवं मोबाइल एप में टेक्निकल छेड़छाड़ कर 6 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार छोटा अखबार। कोटा में थाना आरके पुरम पुलिस की टीम ने भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी फ्लीटकार्ड व मोबाइल एप में टेक्निकल छेड़छाड़ कर 6 करोड रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में आरोपी राजपाल सिंह पुत्र निमल सिंह निवासी मलूवाली थाना गुमान जिला गुरदासपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रादेशिक मैनेजर द्वारा रिपोर्ट दी गई की बीपीसीएल द्वारा अपने औद्योगिक व निजी उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए फ्लीटकार्ड व मोबाइल ऐप की सुविधा 17 दिसंबर 2021 से प्रारंभ की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को 12 अंक का फ्लीटकार्ड जारी किया गया था। उपभोक्ता कार्ड व एप के द्वारा किसी भी भारत पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल भरवा सकते थे। कुछ उपभोक्ताओं ने कार्ड का दुरुपयोग कर 20.87 करोड़ रुपए की कंपनी को हानि पहुंचाई है। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ चतुर्थ मनीष शर्मा को सौंपी गई। एसपी द