Posts

Showing posts from January 3, 2021

एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा

Image
 एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा छोटा अखबार। दिल्ली समाचार सूत्रों के अनुसार कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग के एक नए अंदाज में की गई तस्करी का खुलासा किया है। एयर कस्टम के अनुसार 2 जनवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने खूपिया सूचना पर एक अफगान नागरिक को पकड़ा। अफगानी की तलाशी ली गई तो उसके पेट के निचले हिस्से में कुछ संदिग्ध मैटेरियल दिखाई दिया। बाद में कस्टम अधिकारी आरोपी अफगानी को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गए। मेडिकल कराने पर 89 प्लास्टिक की टेबलेट पेट में होने की बात सामने आई। फोटो आज तक अफगानी के पेट से बरामद 89 प्लास्टिक के कैप्सूल से लगभग 6 सौ 35 ग्राम वाइट पाउडर निकला। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, कैप्सूल से बरामद पाउडर नार्कोटिक्स लगने पर जांच करवाई गई तो पता चला कि अफगान नागरिक के पेट से बरामद कैप्सूल में सफेद पाउडर कुछ और नहीं बल्कि हेरोइन है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक हीरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4 करोड़ 50 लाख की है। आरोपी अफगान नागरिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद हीरोइन को सीज कर लि

उत्तर प्रदेश में संघ के आरोपियों को पकड़ा

Image
उत्तर प्रदेश में संघ के आरोपियों को पकड़ा छोटा अखबार। उत्तर प्रदेश सूत्रों के अनुसार मथुरा जनपद में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय कार्यालय पर कुछ लोगों ने एक समूह बना कर हमला कर दिया था। मामले में स्थानिय पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।  बतादें कि बीते सोमवार संघ कार्यालय के यंसेवकों ने दो-तीन लड़कों को निर्माण सामग्री के कुछ सरिया उठाकर सरिया ले जाते देखा तो उन लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना के दूसरे दिन आरोपी लड़कों में से एक लड़का अपने साथ काफी लोगों को लेकर आया और उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए झगड़ने लगा। मामला बढ़ने पर भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना गोविंद नगर के प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने कहा कि बलवा के आरोपियों में से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बाकी आरोपियों की भी पहचान सुनिश्चित कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमने घटना स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है।  

मध्यप्रदेश में आज शिवराज का तीसरा विस्तार

Image
 मध्यप्रदेश में आज शिवराज का तीसरा विस्तार छोटा अखबार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तीसरी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। चौहान ने मार्च 2020 को अकेले ही मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। शपथ का कार्यक्रम  आज दोपहर करीब 12.30 बजे होने की संभावना है।  सूत्रों के अनुसार राज्य में एक और शपथ समारोह आयोजन करीब दोपहर तीन बजे होगा जिसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक शपथ लेंगे।