Posts

Showing posts from January 20, 2023

इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को स्टेट एलिजेबल टेस्ट में मिले 5 फीसदी अंको की छूट -अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड

Image
इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को स्टेट एलिजेबल टेस्ट में मिले 5 फीसदी अंको  की  छूट -अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड छोटा अखबार।  राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राज्स्थान स्टेट एलिजेबल टेस्ट में ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 5 फिसदी छूट देने के लिये कहा है। श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि राज्य में नौ साल बाद राज्स्थान स्टेट एलिजेबल टेस्ट का आयोजन हो रहा है, लेकिन परीक्षा के नोटिफिकेशन में खामियां होने के कारण ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी मायूस हैं। उन्होने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि नोटिफिकेशन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सेट के आवेदन में 5 फीसदी अंको की छूट दी जाए। उन्होने यह भी लिखा है कि छूट नहीं देने से लाखों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रहे है। जबकि अन्य आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, और ओबीसी) को आवेदन में यह छूट दी गई है।     विज्ञापन

राजस्थान में कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी करायेगें विधानसभा का घेराव

Image
राजस्थान में कांग्रेस  प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी करायेगें विधानसभा का घेराव छोटा अखबार। "हमें तो अपनों ने लूटा है गैरों में दम कहां था, मेरी कस्ती वहां डूबी जहां पानी कम था" कुछ इसी तरह की घटना हो रही है प्रदेश में गहलोत जनित सरकार की। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ सचिन पायलट का कहर जारी है तो दूसरी ओर कई विधायकों की नाराजगी छेल रही है सरकार। जिसके कारण राजकाज के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। वहीं सरकार में बैठे अधिकारियों की स्थिति आप सभी से छुपी नहीं है। अधिकारियों का दंश प्रदेश के 571 पत्रकार 13 वर्षों से अब तक झेल रहे हैै। अब कांग्रेस प्रवक्ता की भी सरकार के विरोध में हरकत सामने आई है।  मामला है वाट्सएप पर "मीडिया" नाम से बना एक ग्रुप जिसका एडमिन कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी है। इस ग्रुप पर विधानसभा के घेराव की पोस्ट खूब वायरल हो रही है।  पोस्ट एक पोस्टर के जरीए की जा रही है। इस पोस्टर में राजस्थान विधानसभा को घेर ने की बात कही जा रही है और पोस्ट जारी करने वाला व्सक्ति भी ग्रुप का सदस्य है। इस मामले

फिल्म "साहसी" की शूटिंग संपन्न

Image
फिल्म "साहसी" की शूटिंग संपन्न  छोटा अखबार। श्री राधा गोविंद फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म "साहसी" की शूटिंग जयपुर के आस पास विभिन्न लोकेशन पर संपन्न हुई। फिल्म के लेखक- निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया फिल्म सांसी समाज की लड़की रुकमा के जीवन पर आधारित है जो एक कबड्डी प्लेयर होती है लेकिन उसके जीवन में ऐसे हालात होते हैं कि उसे समाज की कुप्रथा का शिकार होना पड़ता है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती और वह समाज का मुकाबला करती हुई अपनी मंजिल प्राप्त करती है स फिल्म में मुख्य भूमिका वर्तिका चतुर्वेदी, संतोष कवर, सिकंदर चैहान, हैदर साहिब, गोविंद राजपूत, राजवीर गुर्जर, ओपी शर्मा, दिव्या मिश्रा, राजवीर गुर्जर, परी कुशवाह, रेनू सनाढ्य , नारायण सेन, हेमंत जोशी, निर्मला चतुर्वेदी, अजय डागुर है। फिल्म के छायाकार अनुज कुमार मेकअप सिद्धि शर्मा सहायक निर्देशक राम शैलेंद्र उपाध्याय भूपेंद्र शर्मा हैं। स्टेट राजस्थानी के कंटेंट हेड तनुज व्यास ने बताया हमारा उद्देश्य राजस्थान की कहानियों को पूरे विश्व के समक्ष अपने प्लेटफार्म के जरिए रखना है हम अपने कंटेंट के माध्यम से रा

दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के लिए अब भूखंड ही सहारा, नवें जत्‍थे ने ओएसडी देवाराम को सुनाई पीड़ा

Image
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के लिए अब भूखंड ही सहारा,  नवें जत्‍थे ने ओएसडी देवाराम को सुनाई पीड़ा छोटा अखबार।  चलो नायला संगठन के तत्‍वावधान में मुख्‍यमंत्री निवास पर 9वें दिन पहुंचे आवंटी पत्रकारों ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की अनुपस्थिति में उनके विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मुलाकात की और उन्‍हें विस्‍तार से अपनी पीड़ा बताई। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, पत्रकार नगर नायला के 9वें जत्‍थे में पत्रकार रितेश गौतम, शीलेन्‍द्र उपाध्‍याय, सुनील शर्मा, केशव सिंह सोलंकी, दारा नायर के साथ ही दिवंगत पत्रकार जितेन्‍द्र शर्मा की पत्‍नी श्रीमती सीमा शर्मा और पत्रकार शीशराम खासपुरिया भी शामिल रहे।  सभी आवंटियों ने देवाराम सैनी को मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उनसे शीघ्र मुलाकात कराने का आग्रह किया। आवंटियों ने अपने आवंटन दस्‍तावेज देकर उनसे पूछा कि जब पूरी प्रक्रिया के तहत उन्‍हें भूखंड आवंटन किया गया है तो फिर पट्टे क्‍यों नहीं दिए जा रहे। आवंटियों ने बताया कि साल 2010 से लेकर अब तक तेरह साल हो चुके हैं उन्‍हें परेशान होते। अब और सब्र नहीं होता। उनके साथ शीघ्र ही न्‍याय किया जाना चाहिए। इतन