Posts

Showing posts from August 1, 2023

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2,588 गांव अभावग्रस्त घोषित किये

Image
 मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2,588 गांव अभावग्रस्त घोषित किये छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2,588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। ओलावृष्टि से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए थे। जिसमें विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराब होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें अजमेर का 1, अलवर के 42, बारां के 4, बाड़मेर के 1310, बीकानेर के 136, बूंदी के 6, भरतपुर के 393, धौलपुर के 29, श्रीगंगानगर के 6, हनुमानगढ़ के 56, जालोर के 292, झालावाड़ के 96, कोटा के 9, नागौर के 98 और उदयपुर के 110 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। इस आधार पर मुख्यमंत्री ने इन किसानों के हित में निर्णय करते हुए एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने की स्वीकृति दी है।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आशुलिपि के 277 रिक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए

Image
  राजस्थान उच्च न्यायालय ने आशुलिपि के 277 रिक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए छोटा अखबार। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने आशुलिपि ग्रेड- III  और आशुलिपि ग्रेड- II के 277 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के रजिस्ट्रार (परीक्षा) ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 30  अगस्त, शाम 5 बजे व आवेदन शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त रात्रि 11:59 बजे तक है। चयनित अभ्यर्थी को नियमानुसार दो वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि में रूपये 23,700/- प्रतिमाह देय होंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या एल-10 के अनुसार पे स्केल रूपये 33,800- 1,06,700/- संदेय होगा। परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जाएगी और परीक्षा का स्थान, माह एवं दिनांक के संबंध में सूचना पृथक से प्रसारित की जाएगी है। आवेदन और परीक्षा सम्बन्धित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी के लिये आवेदनकर्ता हैल्प लाईन नम्बरों 0291-2888100 और 2888101 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की अधि

10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज

Image
10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज छोटा अखबार। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए 10 अगस्त से आगाज होगा। प्रदेश में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण का आगाज होगा। योजना में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं व नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। स्मार्ट फोन वितरण के लिये शिविरों का आयोजन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा और एक पर्ची भी भेजी जायेगी जिसमें शिविर की तिथि, स्थान एवं शिविर में आते समय लाने वाले दस्तावेजों की सूची अंकित होगी। लाभार्थी को