Posts

Showing posts from February 25, 2020

ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश

Image
ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश छोटा अखबार। भारत यात्रा पर आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर अमरीकी मीडिया की खबरो के अंश प्रस्तुत है ट्रंप की आव भगत के लिये नास्ते में परोसे गए ब्रोकली समोसे को खास जगह देते हुए अमरीकी अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने लिखा है कि ब्रोकली समोसा किसी को पसंद नहीं आया और ट्रंप ने भी हाथ नहीं लगाया।साबरमती आश्रम में ट्रंप के लिए बनाये खास समोसा में आलू मटर की जगह ब्रोकली और कॉर्न का मिश्रण इस्तेमाल किया गया था। लेकिन ट्रंप सहित अमरीका से आए किसी भी मेहमान को समोसा पसंद न​हीं आया।  वॉशिंगटन के वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर वेबसाइट लिखती है कि दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले लोकतंत्र के साथ सकारात्मक इंगेजमेंट का स्वागत किया जाना चाहिए। लेकिन,अगर ट्रंप भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखते हैं, जो कि वॉशिंगटन की इच्छा के अनुरूप कार्य करेगा, तो ये बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। वहीं अमरीकी मीडिया ग्रुप MSNBC ने लिखा है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति अपने दिखावे और उत्सव में यक़ीन रखते हैं और विदेशी अधिकारियों ने उनकी इस आत्ममुग्धता को सह

नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री 

Image
नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के अवसर देने के लिए  सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड को तत्परता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के लिए कई महीनों तक इंतजार युवाओं के साथ अन्याय है। गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्तियों और प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति के लिए दूसरी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सभी लम्बित भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने तथा मौजूदा रिक्तियों के लिए नए विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आरएएस भर्ती परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती कैलेंडर जारी हो, ताकि प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियाें में देरी नहीं हो। विभिन्न न्यायालयों में वाद लम्बित होने के कारण 18 हजार 458 पदों पर भर्तियां लम्बित हैं। इन भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए

रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा

Image
रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा छोटा अखबार। करौली जिले में करणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर को शिक्षिका और शिक्षक के बीच झड़प हो गई। विद्यालय के व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा और वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी मीना के बीच तू तू, मैं मैं होते होते नौबत हाथापाई पर आ गई। इस बीच विद्यालय के बच्चों और स्टाफ ने बिना टिकट के तमाशा देखा। हालांकि बाद में स्टाफ ने  दोनों का बीच बचाव किया। टंटे की सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने  ले गई। थाने में चल रही सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर और थानाधिकारी होशियार सिंह ने दोनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। झगड़े का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है और ना ही किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार दोनो  के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामधन जाटव ने कहा कि दोनों के स्कूल में झगडऩे से माहौल खराब होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इस वाकये से जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है। वहीं दुसरी ओर प्राचार्य मिथलेश मीणा ने कहा कि वह छुट्टी पर

13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट

Image
13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट छोटा अखबार। विधानसभा में सोमवार को सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को पटल पर रखा। जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। प्रतिवेदन के अनुसार राज्य का बजट 13 मार्च को पारित किया जाएगा। शुक्रवार 27 फरवरी तक सदन में बजट पर बहस होगी और 27 फरवरी को शाम 5 बजे सीएम अशोक गहलोत बहस का जवाब देंगे। इसके बाद सदन में 28 फरवरी से अनुदान मांगों पर बहस शुरु होगी। 29 फरवरी और 1 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद सदन में 2 से 6 मार्च तक अनुदान मांगों पर बहस कराई जाएगी। 7 मार्च शनिवार को भी कार्यवाही होगी। इस दिन सदन में दो बिल पारित होंगे। इसमें नगरपालिका संशोधन विधेयक और अधिवक्ता कल्याण संशोधन विधेयक शामिल है। इसके बाद 8, 9, 10, 11 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 12 मार्च को शेष अनुदान मांगों को मुखबंद का प्रयोग करके पारित करवाया जाएगा और 13 मार्च को सदन में वित्त विधेयक और विनियोग विधेयक पारित होंगे।