C M NEWS: विकसित भारत की उभरती यात्रा में मील का पत्थर है राजस्थान रिफाइनरी -मुख्यमंत्री
C M NEWS: विकसित भारत की उभरती यात्रा में मील का पत्थर है राजस्थान रिफाइनरी -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को बालोतरा के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) का निरीक्षण किया। उन्होंने रिफाइनरी परिसर में क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (सीडीयू) व डिलेयड कोकिंग यूनिट (डीसीयू) का सघन निरीक्षण किया और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्य अनुभव की जानकारी ली। श्री पुरी और मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी मेन कंट्रोल रूम (आरएमसीआर) का उद्घाटन किया। वहीं आरएमसीआर परिसर में ऑपरेटर प्रशिक्षण सिम्युलेटर का भी शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने सीडीयू, वीडीयू और डीसीयू यूनिट के कंट्रोल पैनल के माध्यम से पम्पिंग सिस्टम की शुरूआत की तथा इस प्रकिया की जानकारी ली। कौशल प्रशिक्षण से स्थानीय युवाओं को रिफाइनरी में मिलेगा रोजगार— केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने आरएमसीआर में परियोजना समीक्षा की। इस दौरान एचपीसीएल अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति, ओवरव्यू, उत्पाद व निकासी ...