High Security Number Plate: —आज से कटेगें बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-TgQIPYec3ycQAGIejGCEVaYq8AdcMx7iYNykCJQyGHdNiyAtjDHGTzpRxd16iRNYKeRqEmhIumppsEl9pIesGlSeNOfPJmBwy12WlqWNxv4jCy74VBLRI2K2g4CDVyS4O21qlGN7Lqq_vnGI8Ca05d56JooQQ9ab-fYxghgMwoEckzdQDbla9IfFR-YA/w640-h214/High-Security_Registration_Plate_Online_Apply_-_HSRP_Registration.png)
High Security Number Plate: —आज से कटेगें बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान छोटा अखबार। वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने समय सीमा 10 अगस्त को खत्म हो चुकी है। प्रदेश में अब आज से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में वाहन चालकों को ढाई हजार से पांच हजार तक का चालान कट सकता है। आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में करीब 15 लाख वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के है। जो कंपनी बंद हो चुकी है उन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है। ऐसे इस तरह के वाहन मालिकों के समने समस्या खड़ी हो गई है। सरकार ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं लोग आरटीओ कार्यालयों में चक्कर लगा परेशान हो रहे है।