Posts

Showing posts from May 8, 2025

Baglamukhi: बगलामुखी शक्तिपीठ में निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण

Image
Baglamukhi: बगलामुखी शक्तिपीठ में निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण छोटा अखबार। जयपुर के कादेड़ा स्थित सुप्रसिद्ध बगलामुखी माता शक्तिपीठ मंदिर में माता बगलामुखी जयंती के शुभ अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई आशुतोष बगलामुखी पीठाधीश्वर महाराज के संरक्षण में की गई, जिनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं में विशेष ऊर्जा और आस्था का संचार किया।  शोभायात्रा की शुरुआत कादेड़ा कस्बे के ऐतिहासिक सीताराम जी मंदिर से हुई, जहाँ भक्तों ने माता के ध्वज लेकर जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे “जय बगलामुखी माता” के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—मुख्य बाजार, कल्याण मार्ग, मुख्य बस स्टैंड, मोहल्ला रैगरान और भोजियाड़ा मोड़—से होती हुई शक्तिपीठ मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा, हवन और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने माँ की महिमा का गुणगान किया।...

Confed: राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) की बेशकीमती जमीन कब्जा मुक्त

Image
Confed: राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) की बेशकीमती जमीन कब्जा मुक्त छोटा अखबार। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया है। माननीय न्यायालय का निर्णय कॉनफैड के पक्ष में आने के बाद नगर निगम ग्रेटर, जयपुर द्वारा यह कार्यवाही की गई है। कॉनफैड की प्रशासक एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि राजापार्क के पंचवटी सर्किल स्थित राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के भूखण्ड पर विगत कई वर्षों से कब्जा था और इस सम्बन्ध में वाद न्यायालय में विचाराधीन था। कुछ माह पूर्व हुई कॉनफैड की 39वीं वार्षिक आम सभा में प्रकरण की प्रभावी पैरवी कर निस्तारण करवाने व कब्जा हटवाने का निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कॉनफैड द्वारा प्रकरण की प्रभावी पैरवी करवाने के फलस्वरूप माननीय न्यायालय का निर्णय कॉनफैड के पक्ष में आया, जिसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। जयपुर शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित इस जमीन का उपयोग अब कॉनफैड द्वारा किया जा सकेगा।

Home department: गृह विभाग ने आपदा प्रबन्धन के लिए जिला मजिस्ट्रेटों को जारी किए दिशा निर्देश

Image
Home department: गृह विभाग ने आपदा प्रबन्धन के लिए जिला मजिस्ट्रेटों को जारी किए दिशा निर्देश   छोटा अखबार। राज्य के गृह विभाग ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवा उपलब्ध रहे, डाक्टर मय स्टाफ उपस्थित रहे और ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे। चिन्हित अस्पतालों व स्कूलों में जहां पर अस्थाई अस्पताल और लोगों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है, वहां जनरेटरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखें और देश के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें जिससे कि प्रदेश में माहौल खराब न हो। जिला कलेक्टर यह भी सुनिश्चित करें कि आपात स्थिति में जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध रहे। लोग खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओ का अनावश्यक भंडारण न करें, उसके लिए लोगों को भी जागरूक करें। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी वि...