Posts

Showing posts from August 15, 2022

लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए बिना टेंडर दवाईयां खरीदने के दिए निर्देश

Image
 लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए बिना टेंडर दवाईयां खरीदने के दिए निर्देश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए सभी जिला कलक्टर्स को बिना टेंडर दवाईयां खरीदने और युद्धस्तर पर इस महामारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पशुओं में फैल रहे इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। कई जिलों में स्थिति सामान्य भी हो रही है। कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार का जो प्रभावी प्रबंधन रहा वैसा ही आज की परिस्थितियों में जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समन्वय से संभव हो पाया है। सरकार दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दे रही है। राज्य सरकार हर पशुपालक के साथ खड़ी है और सभी के सहयोग से इस संक्रमण से जल्द निजात पा सकेंगे। श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर्स के साथ लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री गहलोत ने कहा कि गौवंश ह

वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार —मुख्यमंत्री

Image
 वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार         —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर में लकड़ी के हस्तनिर्मित उत्पाद बेचकर आजीविका चलाने वाले घुमन्तु और अद्र्धघुमन्तु जातियों के परिवारों से मिले। उन्होंने वर्षों से जयपुर में रह रहे इन परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार वंचित तबके के विकास, उनके अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें न्याय दिलाने हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है। घुमन्तु और अद्र्धघुमन्तु परिवारों की समस्याओं को हल करने हेतु सरकार कृतसंकल्पित है और इसके लिए सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों को इन परिवारों को राहत देने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान श्री गहलोत ने वहां मौजूद बच्चों से मिलकर बातचीत की। इस अवसर पर कई अधिकारी उपस्थित थे।