Transportation News: प्रदेश में 15 साल पुराने सरकारी वाहन नहीं चलेगें
Transportation News: प्रदेश में 15 साल पुराने सरकारी वाहन नहीं चलेगें छोटा अखबार। प्रदेश में 15 साल पुराने सरकारी वाहनों अब नहीं चलेगें।। परिवहन मुख्यालय ने इसे लेकर समीक्षा की है। परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने विशेष रूप से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित ऐसे वाहनों की समीक्षा संवाद किया है। या करने वाले हैं। परिवहन सचिव ने इस दैरान कहा कि ऐसे सभी वाहन अब संचालन योग्य नहीं माने जो वर्ष 2025-26 तक 15 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों को हटाने के लिये प्रदूषण फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का कारण बताया है। इससे श्रीमती त्यागी ने बताया कि इससे न केवल दुर्घटना के जोखिम कम होंगे, बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से भी निजात मिलेगी। वहीं समीक्षा के दौरान स्क्रैपिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल और पारदर्शी बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परिवहन विभाग के अनुसार विभागों में ऐसे वाहन वर्षों से इस्तेमाल हो रहे हैं, जो न केवल तकनीकी रूप से असुरक्षित हो चुके हैं, बल्कि ईंधन की खपत भी अधिक करते हैं और पर्यावरणीय मानकों के अनुसार भी...