हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष।
हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष। छोटा अखबार। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान धानका महासभा ने श्रीमती हेमलता किरार को नियुक्त किया है। महासभा के महासचिव राजेन्द्र डाबी ने कहा कि श्रीमती हेमलता किरार की नियुक्ति समाज की महिलाओं में शिक्षा और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर समाज को मजबूत करेगा। जोधपुर धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमती किरार की नियुक्ति से समाज की महिलाओं का सर्वागींण उत्थान होगा। नव नियुक्त महिला प्रदेशाध्यक्ष ने धानका महासभा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज के विकास और महिलओं के उत्थान के लिये काम करूंगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।