Posts

Showing posts from March 10, 2022

हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष।

Image
 हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष। छोटा अखबार। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान धानका महासभा ने श्रीमती हेमलता किरार को नियुक्त किया है। महासभा के महासचिव राजेन्द्र डाबी ने कहा कि श्रीमती हेमलता किरार की नियुक्ति समाज की महिलाओं में शिक्षा और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर समाज को मजबूत करेगा।  जोधपुर धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमती किरार की नियुक्ति से समाज की महिलाओं का सर्वागींण ​ उत्थान होगा। नव नियुक्त महिला प्रदेशाध्यक्ष ने धानका महासभा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज के विकास और महिलओं के उत्थान के लिये काम करूंगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।

Image
  श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।  छोटा अखबार। श्री धाकड़ समाज समिति की महिला प्रकोष्ठ ने महिला सम्मान दिवस और फागोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर कई महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्य्क्ष महेश धाकड़ ने कि समाज में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिये महिला विंग बनाई गई है।  जिसकी अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा धाकड़ को बनाया है।उन्होंने कहा कि हमने समाज की सक्रिय महिलाओं का एक ग्रुप बनाया है जो आपस मे चर्चा करके सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। आयोजन में होऊजी गेम, फूलों की होली के साथ फाल्गुनी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर धाकड़ वीमेन 2022 का अवार्ड  लकी ड्रा निकाला गया जिसमें  श्रीमति गीता धाकड़ विजयी हुई। अयोजन में डॉ शर्मिला धाकड़, श्रीमती मेघा धाकड़, डॉ ललिता धाकड़, श्रीमति दीपिका धाकड़, श्रीमति मीना धाकड़, श्रीमति रूपल धाकड़, श्रीमति नीता धाकड़, श्रीमति ज्योति धाकड़ सहित समाज की कई महिलाओं ने भाग लिया। 

समाचार सुनें।

Image
 समाचार सुनें।