Posts

Showing posts from January 14, 2023

जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें

Image
  जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का रहेगा पूरा सहयोग। छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की।          मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। श्री गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए। 21 से 25 अगस्त 2023 तक  जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशि

पत्नी ने अपने 65 वर्षीय पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

Image
 पत्नी ने अपने 65 वर्षीय पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज छोटा अखबार। नौकर की पत्नी के साथ संबंध बनाने का लगाया आरोप, पत्नी के टोकने पर पति,नौकर और नौकर की पत्नी ने की पीड़िता से की मारपीट। मकान की छत से गिराने का किया प्रयास। पत्नि ने जान से मारने का लगाया आरोप। आर्दशनगर थाने में हुआ मामला दर्ज। पुलिस कर रही मामले की जांच।

शिक्षा विभाग में प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जारी

Image
  शिक्षा विभाग में प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जारी छोटा अखबार। 42 अधिकारियों का प्रमोशन के साथ हुआ तबादला, संयुक्त निदेशक,उप निदेशक स्तर के अफसरों के तबादले, शिक्षा विभाग ग्रुप-2 ने जारी किए आदेश। https://educationsector.rajasthan.gov.in  

प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति

Image
 प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति  201 करोड रूपए से 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों औा 16 पुलिस चैकियों का होगा निर्माण। वहीं एमबीसी, छठी बटालियन आरएसी, सिरोही पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन सहित 9 पुलिस अधीक्षक और वृत्त कार्यालयों के भवनों का भी होगा निर्माण।    छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पुलिस अधीक्षक, वृत्त कार्यालयों, नवीन पुलिस थानों और चैकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रूपए वहीं पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर व मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। फाईल फोटो प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रूपए, 16 पुलिस चैकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रूपए, 16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार और पुनर्निमाण के लिए 55.02 करोड़ रूपए तथा 9 नवसृजित पुलिस अधीक्षक व वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी। आमज