कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEioOnl5KQuOZHK8O_7FePOmPHqwi9eJOi98IzFVBZ8icBmqqMC4XC2Uz8R0O9Q6j58Ir1FpREQEDbBuxEsN_Z3zX5MDwmZJkIUQOZz0mEEQwXJHOses0PyM6CRDMjoQ5PihCk9z7i46OEtfWbF7Y-2AGRc6lxiYRnkoGIwpFWApOnBSav-JkAESWJJv0Q/w640-h202/IMG_20230406_224212.jpg)
कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा —सत्य पारीक छोटा अखबार। राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल-अरविंद केजरीवाल की जोड़ी कांग्रेस-भाजपा का तिया पांचा करने को तैयार हो चुके हैं । पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी का पहला सबसे बड़ा राजनीतिक इवेंट राजस्थान की धरती पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होगा जिसकी ज़मीन तैयार की जा रही है । बेनीवाल की वसुंधरा राजे से बहुत खराब रिश्ते हैं ये रिश्ते तब खराब हुए थे जब वे भाजपा के विधायक थे और राजे मुख्यमंत्री थी । नागौर जिले की राजनीति के पुरोधा रहे मिर्धा परिवार को चुनावी मात दे कर हनुमान ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की । कांग्रेस से तो हनुमान के रिश्ते उस समय से ख़राब हैं जब वो छात्र राजनीति में उतरे थे । हनुमान से हाथ मिलाकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जाट समुदाय में पैठ बनाने की कोशिश में है । इसी कर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री हनुमंत मान को आगे किया है । हनुमान और हनुमंत मान की ये जोड़ी राज्य के भावी राजनीतिक समीकरणों को बद...