Posts

Showing posts from April 5, 2020

टीडीएस में छूट के लिए फॉर्म भरने का समय बढ़ाया। 

Image
टीडीएस में छूट के लिए फॉर्म भरने का समय बढ़ाया।  छोटा अखबार। फॉर्म 15जी और 15एच उन लोगों को भरना होता है जिनकी आमदनी टैक्‍स योग्य सीमा से कम है। ये फॉर्म ब्याज आय पर टीडीएस छूट के लिए भरने होते हैं। आमतौर करदाता ये फॉर्म बैंकों और वित्तीय संस्थानों के पास अप्रैल में जमा कराते हैं। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने करदाताओं को चालू वित्त वर्ष के लिए 15जी और 15एच फॉर्म भरने के लिए 30 जून के बाद और समय बढ़ाने की घोषणा की है। फॉर्म ब्याज आय पर स्रोत पर कर कटौती से छूट के लिए भरने होते हैं।  जिन लोगों को फॉर्म 15जी/15एच जमा करने की जरूरत है, वे लोग जुलाई के पहले हफ्ते तक जमा करा सकते हैं। फॉर्म 15जी और 15एच उन लोगों को भरना होता है जिनकी आमदनी टैक्‍स योग्य सीमा से कम है। ये फॉर्म ब्याज आय पर टीडीएस छूट के लिए भरने होते हैं।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में जमा कराए गए 15जी और 15एच फॉर्म 30 जून, 2020 तक मान्य रहेगें। इनमें बैंक और अन्य संस्थान भी शामिल हैं। बोर्ड के अनुसार लोगों को परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठ