Posts

Showing posts from November 30, 2025

Rajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3803 लोगों के खिलाफ हुई कनोता थाने में एफआईआर दर्ज

Image
Rajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3803लोगों के खिलाफ हुई कनोता थाने में एफआईआर दर्ज  छोटा अखबार। माइंस विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है। प्रदेश में पहली बार है जब विभाग ने खनन माफिया से जुड़े 3803 लोगों के खिलाफ कनोता थाने में एफआईआर दर्ज करा कर 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन, 3 डंपर और एक मोटर साइकिल जब्त की है। खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि विभाग ने औचक निरीक्षण की नीति पर चलते हुए अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ गोपनीय तरीके से कार्रवाई शुरु की है। जयपुर के पास बस्सी के घाटा में विभागीय अधिकारियों के दल ने पूरी तैयारी के साथ अचानक बड़े स्तर पर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की और विभागीय टीम की रेकी करते हुए 2 व्यक्तियों कृष्ण पुत्र रामजीलाल व हनुमान सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद को भी पकड़ कर पूछताछ की। दोनों व्यक्तियों से 2 मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गये हैं। अधीक्षण खनि. अभियंता एनएस शक्तावत और अधीक्षण खनि. अभियंता विजिलेंस प्रताप मीणा ने संयुक्तरूप से बताया कि जब्त दो मोबाइल फ़ोन की जाँच में पता चला कि अवैध खनन में शामिल लोगों...