Rajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3803 लोगों के खिलाफ हुई कनोता थाने में एफआईआर दर्ज

Rajasthan News: अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3803लोगों के खिलाफ हुई कनोता थाने में एफआईआर दर्ज 


छोटा अखबार।

माइंस विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है। प्रदेश में पहली बार है जब विभाग ने खनन माफिया से जुड़े 3803 लोगों के खिलाफ कनोता थाने में एफआईआर दर्ज करा कर 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन, 3 डंपर और एक मोटर साइकिल जब्त की है। खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि विभाग ने औचक निरीक्षण की नीति पर चलते हुए अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ गोपनीय तरीके से कार्रवाई शुरु की है। जयपुर के पास बस्सी के घाटा में विभागीय अधिकारियों के दल ने पूरी तैयारी के साथ अचानक बड़े स्तर पर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की और विभागीय टीम की रेकी करते हुए 2 व्यक्तियों कृष्ण पुत्र रामजीलाल व हनुमान सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद को भी पकड़ कर पूछताछ की। दोनों व्यक्तियों से 2 मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गये हैं।

अधीक्षण खनि. अभियंता एनएस शक्तावत और अधीक्षण खनि. अभियंता विजिलेंस प्रताप मीणा ने संयुक्तरूप से बताया कि जब्त दो मोबाइल फ़ोन की जाँच में पता चला कि अवैध खनन में शामिल लोगों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विभागीय टीम की लगातार रेकी की जाती है। इस कारण विभागीय टीम के पहुंचने से पहले अवैध खनन करने वाले लोग मौके से टीम के पहुंचने से पहले ही भाग जाते हैं। जब्त दोनों मोबाइल फोन में कुल 5 व्हाट्सएप ग्रुप है। इन पांचो ग्रुपों में क्रमश:  जय बालाजी ग्रुप में 1023 सदस्य, जय बजरंग बली ग्रुप में 743 सदस्य, माफिया टाइगर ग्रुप में 612 सदस्य, जय श्री श्याम ग्रुप में 783 सदस्य और एक ग्रुप बिना नाम का जिसमें 642 लोग जुड़े है। इन सदस्यों की कुल संख्या 3803 है। विभाग ने कानोता पुलिस थानें में अवैध खननकर्ताओं सहित पांचों व्हाट्सएप ग्रुपों में शामिल 3805 सदस्यों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 926/2025 और 927/2025 दर्ज करवाई गई है और प्रकरण में विभाग द्वारा 20 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस