Rajasthan News: लंबे समय से अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम लंबित होना चिंतनीय —मंत्री खर्रा
Rajasthan News: लंबे समय से अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम लंबित होना चिंतनीय —मंत्री खर्रा छोटा अखबार। अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और सीवेज के काम की प्लानिंग आमजन की ज़रूरतों, सुरक्षा और सुव्यवस्थित नगरीय विकास को ध्यान में रखकर की जाए। यह कहना है नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का।सोमवार को डीएलबी मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई रुडसिको की 60 वी बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में पिछली बोर्ड के कार्यों, RUIDP, RUDSICO, RAVIL द्वारा केन्द्र और राज्य पोषित योजना PMAY, AMRUT, की समीक्षा की गई व योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाने के लिए निर्देश दिये गये । श्री खर्रा ने कहा की सीवेज का काम शुरू करने से पहले ही उसकी निर्माण अवधि , गुणवत्ता और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाई जाए ताकि किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि ना हो। सीवेज के इनलेट और आउटलेट के निर्माण का विशेष ध्यान रखा जाए। सीवेज ड्रेनेज परियोजना की डी.पी.आर. निर्माण के समय विशेष ध्यान रखें और क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी न रहे। डी.पी.आर. की शुद्धता और ...