Posts

Showing posts from December 19, 2025

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का किया शुभारंभ

Image
C M NEWS:  मुख्यमंत्री ने सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का किया शुभारंभ छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को जवाहर कला केन्द्र में सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उनके हुनर की प्रशंसा की।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने लखपति दीदी और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से आत्मीयता के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं सशक्त हो रही हैं जिससे ग्रामीण व्यवस्था का विस्तार हो रहा है। वे अपना घर संभालने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरस मेला इस बात का प्रमाण है कि जब सही नीति, सशक्त संस्थागत ढांचा और प्रभावी क्रियान्वयन एक साथ आते हैं तो ग्रामीण महिलाओं के जीवन में स्थायी और समावेशी परिवर्तन संभव होता है। यह मेला आत्मनिर्भर राजस्थान-आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का प्रतीक भी है। उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी तक चलने वाले इस सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले...

Rajasthan News: श्रम विभाग ने श्रमिकों से की ठगों से सतर्क रहने की अपील

Image
Rajasthan News: श्रम विभाग ने श्रमिकों से की ठगों से सतर्क रहने की अपील  छोटा अखबार। श्रम विभाग ने श्रमिकों से सतर्क रहने की अपील की है। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त विश्वेश्वर चौधरी ने बताया कि भवन और अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के कुछ लाभार्थियों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कतिपय असामाजिक तत्व स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी अथवा निरीक्षक बताकर फोन के माध्यम से श्रमिकों से संपर्क कर रहे हैं। ये व्यक्ति पंजीयन कराने अथवा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्रों को उनके पक्ष में स्वीकृत कराने का झांसा देकर अवैध रूप से धनराशि की मांग कर रहे हैं। श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि श्रम विभाग का कोई भी अधिकारी या निरीक्षक किसी भी योजना के आवेदन पत्र को स्वीकृत कराने के लिए न तो फोन करता है और न ही किसी प्रकार के व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से आश्वासन देता है। सभी योजनाओं की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियमानुसार निर्धारित है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और हितधारकों को इस प्रकार के किसी भी प्रलोभन या बहकावे में नहीं आना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति श्रम विभाग का नाम लेकर फोन या अन्य मा...

C S NEWS: देश की जरुरत के 30 प्रतिशत रॉकफॉस्फेट के भण्डार राजस्थान में —मुख्य सचिव

Image
C S NEWS: देश की जरुरत के 30 प्रतिशत रॉकफॉस्फेट के भण्डार राजस्थान में —मुख्य सचिव  छोटा अखबार। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने राजस्थान स्टेट माइंस और मिनरल्स (आरएसएमएम) की माइंस में खनिज उत्पादन बढ़ाने और आकर्षक विपणन के निर्देश दिए हैं। आरएसएमएम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक 43 लाख 15 हजार टन रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, जिप्सम और लाइमस्टोन उपलब्ध कराया जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि खेती में उपयोगी रॉक फॉस्फेट के भण्डार समूचे देश में राजस्थान में ही उपलब्ध है। ऐसे में आयात निर्भरता कम करने और डीएपी और एसएसपी उत्पादक संस्थाओं की रॉक फॉस्फेट जरुरतों की पूर्ति के योजनाबद्ध प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि रॉक फॉस्फेट और जिप्सम का उत्पादन बढ़ाकर खेती के संवर्धन और विकास में आरएसएमएम महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। मुख्य सचिव गुरुवार को सचिवालय में आरएसएमएम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरएसएसएम द्वारा प्रदेश में रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, जिप्सम और लाइमस्टोन का खनन किया जा रहा है। देश की जरुरत के 30 प्रतिशत रॉकफॉस्फेट के भण्डार राजस्थान में है। बीकानेर, बाड़मेर और नागौर में ज...

C M NEWS: रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सुनिश्चित —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सुनिश्चित —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत 2 वर्षों में लिए गए निर्णयों से प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। वहीं किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। श्री शर्मा गुरूवार को विद्युत आपूर्ति के संबंध में आयोजित समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राज्य में विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदार कार्मिकों की फील्ड विजिट में वृद्धि के लिए निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में बिजली की मांग के अनुरूप विद्युत उत्पादन का संतुलन बनाने की स्थायी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि और वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए योजना के अनुरूप कार्य किया...

C M NEWS: पर्यावरण संरक्षण हमारे देश और प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: पर्यावरण संरक्षण हमारे देश और प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रकृति के सम्मान की भारतीय संस्कृति की परंपराओं को राज्य सरकार ने अपनी नीतियों और अभियानों का प्रेरणास्रोत बनाया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण का व्यक्तिगत संकल्प लेते हुए वे राजस्थान को विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिले। श्री शर्मा गुरूवार को जयपुर में आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे देश और प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हम नदियों, पर्वतों, वृक्षों, धरती, सूर्य को पूजते हैं क्योंकि जीवन की निरंतरता प्रकृति के संरक्षण पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में ‘खेजड़ली का बलिदान’ पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और जल संकट जैसी गंभीर चुनौतियों के दृष्टिगत राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाया है। व...