Posts

Showing posts from October 21, 2025

Byana News: रास्ते को लेकर हुआ बवाल, सड़क पर जाम

Image
Byana  News: रास्ते को लेकर हुआ बवाल, सड़क पर जाम  छोटा अखबार। भरतपुर जिले में बयाना के थाना गढ़ी बाजना क्षेत्र में दिवाली के दिन लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया। पथराव में सीओ कृष्णराज सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार गुरधा डांग गांव में सिया, भरत और महाराज सिंह, बृजेन्द्र पक्ष के बीच सालों से जमीन का विवाद चल रहा था। दोनो पक्षों में विवाद बढऩे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने   शांति बनाए रखने के लिये पाबंद किया था। राजस्व अधिकारियों के अनुसार एक पक्ष की खातेदारी भूमि ऊबड़-खाबड़ थी, इस ऊबड़-खाबड़ भूमी में होकर दुसरा पक्षा का अना जाना था। लेकिन हाल ही में प्रथमपक्ष ने अपनी जमीन समतल कर मेंडबंदी कर दी। इस कारण दुसरे पक्ष का यहां होकर आना जाना बंद हो गया। इस विवाद को लेकर एक पक्ष सोमवार सुबह कुछ लोगों के साथ सीओ कार्यालय ज्ञापन देने के लिये बयाना पहुंचे। मामले की गंभीरता और दिवाली को देखकर सीओ कृष्णराज ने दीपावल...

Jodhpur News: दिवाली की रात, फल मंडी में लगी आग

Image
 Jodhpur News: दिवाली की रात, फल मंडी में लगी आग छोटा अखबार। दिवाली की रात भदवासिया जोधपुर फल मंडी में भीषण आग लगने का मामला संज्ञान में आया है। संचार माध्यमों के अनुसार भदवासिया फल मंडी में बरामदे में रखे फ्रूट कैरेट में अचानक आग लग गई। अंदाजा है कि आग पटाखे की चिंगारी से लगी होगी। आग की गती इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में पुरी मंडी में चारों ओर फैल गई। आग इतनी जबरदस्त थी की कई किलोमीटर तक धूंऐ का गुबार नजर आ रहा था। आग की सूचना पर दमकलें मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है आग से बहुत नुकसान हुआ है। दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। वहीं व्यापारियों में हड़कंप मच गचा हुआ था। सभी फल व्यापारी मंडी की ओर दौड़ते नजर आये।