Posts

Showing posts from January 26, 2026

C M NEWS: युवा मताधिकार के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी करें बोध मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: युवा मताधिकार के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी करें बोध  मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में नव मतदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता होने के साथ ही भविष्य के कर्णधार भी हैं। वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ ही राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी बोध करें। श्री शर्मा ने कहा कि नव मतदाता यह विचार करें कि हमारे देश और प्रदेश का स्वरूप कैसा हो, क्योंकि प्रत्येक वोट देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।    श्री शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करे और हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले दो वर्ष में युवाओं के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक कर युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वालों को हमने गिरफ्तार कर सजा दिलवाई है। राज्य सर...

Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर

Image
Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर छोटा अखबार। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर के वीएलटीसी (VLTC) लॉन्स में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का भव्य आयोजन किया गया। एमएनआईटी फैशन क्लब और आर्द्रा मीडिया की ओर से आयोजित और 'इंडियन समिट' द्वारा सहयोगी इस फैशन इवेंट ने अपनी भव्यता और रचनात्मकता से युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में न केवल फैशन का जलवा दिखा, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के अद्भुत समन्वय की झलक भी देखने को मिली। सितारों से सजी शाम और दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी— इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में ग्लैमर जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लवीना टंडन, विख्यात ज्वेलरी डिज़ाइनर इंद्रजीत दास, और मिस राजस्थान 2015 निकिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इसके साथ ही मीनाक्षी वशिष्ठ, आर्द्रा मीडिया के संस्थापक प्रेरक मिश्रा और इंडियन समिट के संस्थापक प्रियांश भारद्वाज ने भी कार्यक्रम की...