Posts

Showing posts from January 8, 2026

E-PAPER

Image
E-PAPER

Jaipur News: स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा की हवाई कार्गो पर कार्यवाही, करोड़ों की ज्वैलरी जब्त

Image
Jaipur News: स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा की हवाई कार्गो पर कार्यवाही, करोड़ों की ज्वैलरी जब्त  छोटा अखबार। राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयर पोर्ट पर कार्यवाही करते हुये ज्वैलरी जवाहरात जब्त किए है। मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा–I ने 06 जनवरी को कार्यवाही करते हुए हवाई कार्गो के माध्यम से की जा रही करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन दल को कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन, नेचुरल डायमंड, सोना और हीरा ज्वैलरी के अवैध परिवहन और व्यापार की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए विभाग की टीम ने कई दिनों तक लगातार निगरानी (रेकी) कर संपूर्ण अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन पड़ताल कर कार्रवाई की। विभाग के अनुसार घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना किए गए, प्रवर्तन दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें घेराबंदी कर बिना दस्तावेजों के मंगवाया गया माल जब्त कर लिया। विभाग द्वारा जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार भाव से मूल्यांकन करवाया जा ...

Jaipur News: जयपुर में 10 हजार लीटर वन​स्पति घी और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज

Image
Jaipur News: जयपुर में 10 हजार लीटर वन​स्पति घी और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज छोटा अखबार। प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत बुधवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10​ हजार लीटर वनस्पति घी सीज किया गया। वहीं अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में कुकरखेड़ा मंडी स्थित मैसर्स रुक्मणी इंटरप्राइजेज पर मिलावट के संदेह पर 9853 लीटर अशोका ब्राण्ड का वनस्पति घी सीज़ किया गया। मौके पर अशोका वनस्पति के 2 अलग—अलग बैच के सैंपल लिए गए और एक सैंपल नेचर फ्रेश वनस्पति का भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि अशोका वनस्पति का इसी फर्म से सितम्बर 2025 में लिया गया नमूना सबस्टैण्डर्ड पाया गया था। वहीं मैसर्स सैनी किराना स्टोर, रोड नं. 17 वीकेआई से मिर्च पाउडर का सैंपल लिया गया और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज़ किया गया। इसी प्रकार वीकेआई क्षेत्र में ...