Jaipur News: स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा की हवाई कार्गो पर कार्यवाही, करोड़ों की ज्वैलरी जब्त छोटा अखबार। राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयर पोर्ट पर कार्यवाही करते हुये ज्वैलरी जवाहरात जब्त किए है। मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा–I ने 06 जनवरी को कार्यवाही करते हुए हवाई कार्गो के माध्यम से की जा रही करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन दल को कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन, नेचुरल डायमंड, सोना और हीरा ज्वैलरी के अवैध परिवहन और व्यापार की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए विभाग की टीम ने कई दिनों तक लगातार निगरानी (रेकी) कर संपूर्ण अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन पड़ताल कर कार्रवाई की। विभाग के अनुसार घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना किए गए, प्रवर्तन दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें घेराबंदी कर बिना दस्तावेजों के मंगवाया गया माल जब्त कर लिया। विभाग द्वारा जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार भाव से मूल्यांकन करवाया जा ...