प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज
प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज छोटा अखबार। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में तीन नगर निगमों में हाने वाले चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने रविवार को सांगानेर क्षेत्र से 20 से ज्यादा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव की प्रक्रिया को गति प्रदान की है। प्र देश के 6 नवगठित नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। दावे और आपत्तियां 24 फरवरी तक लिए जा सकेंगे। 23 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर नाम, जुड़वाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान लगाया गया था। राजपुरोहित ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं पाई गई। युवा ने नाम जुड़वाने के लिए अच्छी संख्या में आवेदन किए हैं। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च को किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में अप्रेल में चुनाव होंगे और इसी के लिए ये सारी तैयारियां चल रही है। जयपुर में 250 वार्ड बनाए जा रहे है और मार्च में इनकी आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। मेयर की लॉटरी निकाली जा चुकी है। जयपुर