Posts

प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री

Image
प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में स्व. द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाउस फोर होमलेस स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकादास पुरोहित जी का सपना था। अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने इमानदारी से प्रयास किए और अपने बोर्ड अध्यक्ष के कार्यकाल में 50 शहरों में आम आदमी के लिए हजारों घर बनाए। उनकी योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वे लगातार अध्यक्ष पद पर बने रहे और विभिन्न सरकारों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं इसीलिए लगाई जाती हैं ताकि उनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले और वे भी कुछ कर दिखाने का संकल्प ले सकें। हमारे देश के संस्कार, संस्कृति एवं परम्पराओं को आने वाली पीढ़ियां नहीं भूलें इसके लिए हमें उन्हें इससे अवगत कराना होगा। हमारे स्वर्णिम इतिहास के बारे में उन्हें सही जानकार

गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड

Image
गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड छोटा अखबार। सूरत में 10 महिलाओं को नौकरी के लिए एक अस्पताल में शारीरिक परीक्षण के नाम पर एक कमरे में बिना कपड़ों के खड़े रखा गया। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।  समाचार सूत्रों के अनुसार यह घटना 20 फरवरी को सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित सूरत नगरपालिका चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान अस्पताल में हुई। करीब 10 महिला ट्रेनी क्लर्कों को अस्पताल के प्रसूति रोग वॉर्ड में मेडिकल परीक्षण के लिए बिना कपड़ों के खड़ा रखा गया। एसएमसी कर्मचारी संघ ने आरोप लगाते हुए सूरत नगरपालिका आयुक्त बंचानिधि पाणि को शिकायत में कहा कि महिला चिकित्सकों ने अविवाहित महिलाओं की भी गर्भावस्था से जुड़ी जांच कीं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है जो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में मेडिकल कॉलेज की पूर्व डीन डॉ. कल्पना देसाई, सहायक नगरपालिका आयुक्त गायत्री जरीवाला और कार्यकारी अभियंता तृप्ति कलाथिया शामिल हैं।  प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद नियमों के अनुसार ट्रेनी कर्मच

खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत

Image
खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत छोटा अखबार। जम्मू कश्मीर के ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर सुरिंदर मोहन  के अनुसार कोल्डबेस्ट-पीसी सीरप में डाइथिलीन ग्लाइकोल नाम के जहरीले तत्व के कारण उधमपुर जिले के बच्चों की मौत हुई है। मोहन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस सीरप के सैंपल जांच के लिए जम्मू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसिन और चंडीगढ़ के रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटीज भेजे गए हैं। वहीं कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) सुशील यादव का कहना है कि दवा का प्रोडक्शन रोक दिया गया है और हमने सभी जानकारी स्टेट ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी को दे दी है। जम्मू कश्मीर ड्रग कंट्रोलर लतिका खजुरिया ने कहा कि अभी हम रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हमें एक बार अंतिम रिपोर्ट मिलने दीजिए, इसके बाद ही हम पता लगा पाएंगे कि बच्चों की मौत का असल कारण क्या था। सीरप को बाजार से वापस ले लिया गया है। जम्मू के डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) रेणु शर्मा के अनुसार ये मौतें उधमपुर के रामनगर ब्लॉक में दिस

हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव

Image
हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव छोटा अखबार। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में ​ही पारित कर दिया गया था।  जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को ख़त्म करना अखंड भारत के मक़सद को हासिल करने का पहला क़दम था और दूसरा क़दम होगा पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को वापस लेना और हमारा अगला मक़सद यही है। माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब वो भारत से पूरी तरह जुड़ गया है। अब हमारा अगला लक्ष्य उस ज़मीन को वापस लेना है जो पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है। बतादें की इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक चुनावी रैली में कहा था कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ़ 'पीओके' पर होगी।

बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र

Image
बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र छोटा अखबार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा स्तर के चुनावों में हमेशा मदद नई कर सकते। मुखपत्र के अनुसार दिल्ली में स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं पर खरा उतरने के लिए बीजेपी को नए सिरे से तैयारी करनी होगी। ऑर्गनाइज़र के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने लिखा है कि दिल्ली में शाहीन बाग़ बीजेपी के लिए असफल रहा। केतकर ने अपने संपादकीय में बीजेपी को सलाह दी है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे। दिल्ली में प्रतिकूल जनादेश के कारण  विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज आठ सीतों पर जीत हासिल कर संतोष करना पड़ा था जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।

निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री

Image
निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बुजुर्ग से लेकर प्रदेश का बच्चा-बच्चा स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो। ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान के पीछे हमारी सरकार की यह मंशा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।  गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में निरोगी राजस्थान अभियान तथा नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रिवेंटिव हैल्थ का इतना बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है, जो प्रदेशभर के लोगों को फिट रहने और उचित उपचार के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही एक निरोगी हैल्पलाइन शुरू की जाए, जिस पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श आसानी से मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों के जरिए किया जाने वाला यह सर्वे प्रदेशवासियों को निरोगी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों, एनजीओ, विधायक कोष आदि के

राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक

Image
राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक छोटा अखबार। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ 15 सदस्यीय ट्रस्ट दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में स्थित ट्रस्ट के संस्थापक के. परासरण के घर से चल रहे दफ्तर ने बुधवार को पहली बैठक राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अध्यक्ष में हुई। वहीं वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया। खबार सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या में 66.7 एकड़ जमीन पर मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित समिति का नेतृत्व करेंगे।  बतादें कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था। दास और राय सीबीआई द्वारा नामित उन लोगों में शामिल हैं, जो 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से संबंधित आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आरोपी थे। वे जमानत पर बाहर हैं और लखनऊ की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है। मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बना