Posts

Showing posts from January 17, 2023

भरतपुर की पंचायत समिति पहाडी में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3 हजार की रिश्वत लेते बाबू को दबोचा

Image
भरतपुर की पंचायत समिति पहाडी में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3 हजार की रिश्वत लेते बाबू को दबोचा छोटा अखबार। भरतपुर में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम ने नरेगा का जॉब कार्ड बनवाने व ऑन लाईन करने की एवज में पंचायत समिति परिसर पहाडी में 3 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक आशिक  खान व दलाल रामखिलाड़ी को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आशिक खान के पास बर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत भौरी पंचायत समिति पहाडी का अतिरिक्त चार्ज भी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशिक खान इस मामले में परिवादी रमेश चन्द पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 साल जाति जाटव निवासी ग्राम खल्लूका पुलिस थाना पहाडी से रिश्वत की 4 हजार की राशि बसूल चुका था। मीणा ने बताया कि आज पंचायत समिति परिसर पहाड़ी में आरोपी आशिक खान ने परिवादी से ₹ 3 हजार प्राप्त कर परिसर स्थित चाय की दुकान पर कार्य करने वाले दलाल रामखिलाडी को दिलवा दिये। आरोपी दलाल रामखिलाड़ी की पहनी हुई पेन्ट की जेब से रिश्वत राशि  ₹ 3 हजार बरामद हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी

सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए

Image
सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटियों का सातवां जत्था दिवंगत आवंटियों को समर्पित रहा। मंगलवार को सातवें जत्थे के 5 दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज सीएमआर में जमा कराए गए। दिवंगत आवंटियों के परिजनों को साथ लेकर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मिलाने की मांग की। सीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय चिंतन शिविर में व्यस्त हैं। उनसे बात कर मुलाकात का समय तय किया जाएगा। मंगलवार के जत्थे में दिवंगत पत्रकार महेश शर्मा विकल, मुकेश वर्मा, कमल शर्मा, हरीश मेघानी और जितेंद्र कुमार शर्मा के परिजन आवंटन दस्तावेज लेकर सीएमआर पहुंचे और अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। बाद में सभी के दस्तावेज वहां जमा करा दिए। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि नायला में 571 आवंटियों को 9 साल से प्लॉट के पट्टे नहीं दिए जा रहे। 9 साल में अनेक आवंटियों का देहांत भी हो गया है। ऐसे में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों क

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी

Image
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की नई दरें  जारी छोटा अखबार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही देश में तेल कंपनियों ने रोज की तरह आज भी प्रातः 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें  जारी कर दी है। लेकन पेट्रोल-डीजल की दरों में काई बदलाव नहीं किया है।  आपको बतादें कि देश में 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद भी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

ठंड बढ़ने से फसल हुई चोपट, किसान भाई करें ये उपाय

Image
 ठंड बढ़ने से फसल हुई चोपट, किसान भाई करें ये उपाय छोटा अखबार। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनो में प्रदेश के तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। इसके चलते ठंड बढने से पाला पड़ने की आशंका है। पाले से सरसों, मटर और सब्जियों में नुकसान होने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड के मौसम में जिस दिन दोपहर के पहले ठंडी हवा चल रही हो और हवा का तापमान अत्यंत कम होने लग जाये व दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाये तब पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। पाले के कारण पौधों की कोशिकाओं का पानी जमने लगता है, जिससे कोशिका भित्ती फट जाती है। इस कारण पौधे क्षतिग्रस्त हो जाते है। विशेषज्ञों की किसानों को सलाह है कि पाले पड़ने पर फसल पर एक हजार लिटर पानी में 1 लिटर सांद्र गंधक के तेजाब का छिड़काव करें या घुलनशील गंधक के घोल का भी ड़िकाव कर सकते है। बैगन खेत की उत्तर पश्चिम दिशा में जिस तरफ से ठंडी हवा आती हो वहां खेत का कूड़ा कचरा जला कर धूंआ करनी चाहिए। पाले पड़ने के दिनों में फसल को पानी देने से भी पाले के प्रकोप से बचा जा सकता है। इन दिनों पाला पड़ने से प्रदेश के कई हिस्सों भारी नुकसान हुआ है। गंगानगर म