Posts

Showing posts from June 19, 2025

Rajasthan News: प्रदेश में मरिजों को अब जिला स्तर पर मिलेगी डायलिसिस सुविधा

Image
Rajasthan News: प्रदेश में मरिजों को अब जिला स्तर पर मिलेगी डायलिसिस सुविधा छोटा अखबार। प्रदेश में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिये राहत भरी खबार। उन्हे अब इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। क्योकि सरकार अब सभी जिला चिकित्सालय में 10-10 बेड वाले हीमोडायलिसिस वार्ड और गंभीर रोगों के लिए डे केयर सुविधा विकसित करने जा रही है।  चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अनुसार इस मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और उनसे संबद्ध अस्पतालों को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए सात दिन में यह जानकारी मांगी गई है कि वर्तमान में उनके यहां हीमोडायलिसिस यूनिट की स्थिति क्या है और कितनी मशीनें उपलब्ध हैं। विभाग के अनुसार यह निर्णय बजट 2025-26 में की गई घोषणा के तहत लिया है। अब तक डायलिसिस के लिये मरिजों बड़े शहरों की ओर रूख करना पड़ता था।

Court News: सुप्रीम कोर्ट ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दायर याचिका को किया खारिज

Image
Court News: सुप्रीम कोर्ट ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दायर याचिका को किया खारिज छोटा अखबार। सुप्रीम कोर्ट ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दायर एक याचिका को खारिज कर दिया है। मामला केन्द्रीय उत्पाद शुल्क प्रधान आयुक्त रहे दिवंगत अधिकारी के बेटे की विशेष अनुमति याचिका का है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिकाकर्ता के दो घर हैं, 33 एकड़ जमीन है और मासिक पेंशन 85 हजार रुपए है ऐसे में अनुकम्पा नियुक्ति कैसे दिलाई जा सकती है। न्यायाधीश मनमोहन ने टिप्पणी करते हुए याचिकाकर्ता रवि कुमार जेफ से कहा कि आप केन्द्रीय उत्पाद शुल्क प्रधान आयुक्त के बेटे हैं, अनुकंपा नियुक्ति का सवाल कहा हैं। एक सीमा से बाहर अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर दखल का कोई उचित कारण नहीं है। कोर्ट ने इन टिप्पणियों के बाद कोई ठोस आधार नहीं होने के कारण याचिका को खारिज कर दिया। 

Roadways News:राजस्थान रोडवेज ने श्रद्धालुओं को दी सौगात, 14 धार्मिक स्थल पर शुरू हुई एसी बस सेवा

Image
Roadways News:राजस्थान रोडवेज ने श्रद्धालुओं को दी सौगात, 14 धार्मिक स्थल पर शुरू हुई एसी बस सेवा  छोटा अखबार। राजस्थान रोडवेज ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोडऩे के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की है। इसी कड़ी में रोडवेज ने जयपुर से कैलादेवी के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की है। इससे करौली मदन मोहन मंदिर और कैलादेवी धार्मिक स्थल जुड गए यात्रियों को लाभ होगा। वहीं जयपुर से करणी माता (देशनोक), रामदेवरा, खाटूश्यामजी, विरात्रामाता, सालासर बालाजी धाम, गोवर्धन, अयोध्या धाम, गोरखपुर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, हरिद्वार, मथुरा और डिग्गी (कल्याणजी) के लिये पुर्व में रोडवेज की सेवाएं उपलब्ध है। प्रदेश में  अब तक करीब 13 धार्मिक स्थलों पर रोडवेज की एसी डीलक्स बस की सुविधा उपलब्ध है।