Posts

Showing posts from February 4, 2023

स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा

Image
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा   छोटा अखबार। डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान की साध-संगत शनिवार, 4 फरवरी को इतिहास रचने जा रही है। डेरा के लाखों श्रद्धालु पूरे राजस्थान प्रदेश के गांवों व शहरों में सुबह 10 बजे से सफाई अभियान चलाएंगे।  डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां यूपी के बरनावा स्थित आश्रम से वर्चुअली इसकी शुरूआत करेंगे। इसके अलावा परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष में 5 फरवरी को गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगहों पर पावन भंडारा भी मनाया जाएगा। डेरा की प्रदेश स्तरीय 45 सदस्यीय यूथ कमेटी के धीरज इन्सां ने बताया कि राजस्थान की संगत के आग्रह पर पूज्य गुरुजी 4 फरवरी को सुबह 10 बजे यूपी आश्रम से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे। राजधानी जयपुर को 18 जोन में बांटा गया है। यहां करीब चार लाख डेरा प्रेमी झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि के साथ पूरे शहर को चमकाएंगे। सफाई अभियान को लेकर प्रदेश की साध संगत उत्साह से लबरेज है। सफाई के साथ सेवादार भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के

जयपुर डिस्काॅम होगा इलेक्ट्राॅनिक मोड पर

Image
जयपुर डिस्काॅम होगा इलेक्ट्राॅनिक मोड पर छोटा अखबार। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने निर्देश दिये कि जयपुर डिस्काॅम में राजकाज पोर्टल पर ई-फाईल सिस्टम के अनुसार ही कार्य सम्पादित कर सभी नवीन पत्रावलियां इलेक्ट्रॉनिक मोड में खोली जाए और भौतिक रूप से पत्रावली का सृजन नही किया जाए। श्री सक्सैना ने  कहा कि जयपुर डिस्काॅम में ई-फाईल सिस्टमस सभी कार्यालयों में  मिशन मोड पर लागू किया जाना है। नई ई-फाईलों को खोलने के लिए जयपुर डिस्काॅम के सभी कार्यालय 4 व 5 फरवरी को खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने यह भी ने स्पष्ट किया कि जांच सम्बन्धी मामलों की पत्रावलियां, न्यायालय/वादकरण सम्बन्धी पत्रावलियां एवं अतिगोपनीय/गोपनीय पत्रावलियां/प्रकरणों को ई-फाईल सिस्टम से अलग रखा जाएगा। सभी नवीन पत्रावलियां इलक्ट्राॅनिक मोड पर ही खोली जाएगी और यदि भौतिक पत्रावली खोली जानी आवश्यक हो तो प्रबन्ध निदेशक की पूर्व अनुमति लेनी होगी। पुरानी पत्रावलियां ई-फाईल (राजकाज  एप्लीकेशन) पर प्राथमिकता सेला लाई  जाएगी। उन्होने कहा कि ई-फाईल से जुडा एक महत्वपूर्ण बिन्दू कार्यालयोंमें मौजूद