निजी अस्पताल और प्राइवेट सेक्टर पार्किंग एरिया में भी सोलर पैनल लगा बचा रहे लाखों रुपए की बिजली, इच्छाशक्ति हो तो सरकारी भवनों में भी बचत संभव
निजी अस्पताल और प्राइवेट सेक्टर पार्किंग एरिया में भी सोलर पैनल लगा बचा रहे लाखों रुपए की बिजली, इच्छाशक्ति हो तो सरकारी भवनों में भी बचत संभव -सोलर सिस्टम से बिजली बचाने में निजी संस्थानों की बढ़ रही भागीदारी -बड़े अस्पतालों, होटल और कॉमर्शियल संस्थानों में हो रहा नया प्रयोग जावेद खान छोटा अखबार। जयपुर। सरकारी भवनों में सोलर एनर्जी का दायरा बढ़ने के बीच पार्किंग स्थलों पर सोलर प्लांट्स से बिजली बनाने में प्राइवेट सेक्टर भी अब आगे आ रहे हैं। एक ओर जहां सरकारी भवनों के ढांचागत निर्माण की वजह से पार्किंग में सोलर पैनल नहीं लग पा रहे हैं, वहीं प्राइवेट अस्पताल, बिल्डिंग्स और अन्य भवनों का निर्माण ही इस तरह से किया जा रहा है, जिससे वहां पार्किंग एरिया में सोलर पैनल लग सकें और बिजली का उत्पादन होने के साथ ही बिजली की बचत भी हो। वहीं इसके इतर सरकारी भवनों में इच्छा शक्ति की कमी की वजह भवनों का ढांचा ही इस तरह बनाया जाता है कि पार्किंग एरिया जैसी बड़ी जगहों पर सोलर पैनल नहीं लग पाते और लाखों यूनिट बिजली का उत्पादन इससे कम हो रहा है। सरकारी नजरिए में बदलाव आए तो आगामी दिनों में पार्किल स्थलों