Posts

Showing posts from June 21, 2022

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर

Image
 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर छोटा अखबार। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022 में करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीपी श्रीवास्तव ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जल्द ही एक समारोह आयोजित कर दिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी चलाई चलाई जा रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश के कई जिले इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।  उद्योग आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने बताया कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर और करौली जिलों का एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत च

सरकार किसानों से खरीदेगी 46830 मैट्रिक टन लहसून

Image
  सरकार किसानों से खरीदेगी 46830 मैट्रिक टन लहसून छोटा अखबार। संभाग के लहसून उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा राजफैड के माध्यम से 46830 मैट्रिक टन लहसून खरीद का निर्णय लिया गया है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जयपुर में संबंधित विभागों के अधिकारियों की प्रमुख शासन सचिव कृषि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेें राजफैड के माध्यम से भारत सरकार द्वारा जारी स्वीकृति आदेश की शर्तों के अधीन लहसून खरीद का निर्णय लिया गया। भारत सरकार द्वारा लहसून खरीद का मूल्य 2957 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। लहसून खरीद राजफैड के माध्यम से किया जायेगा जिसमें कोटा जिले में 13 हजार 500 मै.टन लहसून कोटा व सांगोद खरीद केन्द्र पर क्रय किया जायेगा। झालावाड़ में 8830 मै.टन, खानपुर व भवानीमंडी खरीद केन्द्र पर, बारां में 13700 मै. टन बारां व छींपाबड़ौद खरीद केन्द्र पर क्रय किया जायेगा। प्रतापगढ़ जिले में 5000 मै.टन, प्रतापगढ़ के खरीद केन्द्र पर, बूंदी जिले में 4000 मै. टन केशवरायपाटन खरीद केन्द्र पर  क्रय किया जायेगा तथा जोधपुर म