सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर छोटा अखबार। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022 में करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीपी श्रीवास्तव ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जल्द ही एक समारोह आयोजित कर दिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी चलाई चलाई जा रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश के कई जिले इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उद्योग आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने बताया कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर और करौली जिलों का एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत च