Posts

Showing posts from March 1, 2024

GOVERNMENT JOB:- "दो से ज्यादा बच्चे तो सरकारी नौकरी नहीं"

Image
GOVERNMENT JOB:- " दो से ज्यादा बच्चे तो सरकारी नौकरी नहीं"   छोटा अखबार। राजस्थान की पिछली सरकार के दो बच्चों के नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मंजूरी की मुहर लगाते हुए कहा है कि "दो से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी नौकरी देने से इनकार करना भेदभावपूर्ण नहीं है! 2 से ज्यादा बच्चे होने पर राजस्थान पुलिस में नौकरी नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय , याचिका की खारिज , एक्स सर्विसमैन रामजीलाल जाट ने 2017 में रिटायरमेंट के बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किया था आवेदन , 2 से ज्यादा बच्चे होने पर आवेदन निरस्त होने को राजस्थान हाईकोर्ट में दी थी चुनौती , हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका , सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय को माना सही , याचिका की खारिज।

INDIA ELECTION:- एक देश-एक चुनाव की तैयारी

Image
INDIA ELECTION:- एक देश-एक चुनाव की तैयारी   छोटा अखबार। देश में सरकार 2029 में एक साथ सभी चुनाव के कराने की तैयारी कर रही है। संविधान में अलग खंड जोड़ने की तैयारी , कोविंद कमेटी से विधि आयोग करेगा सिफारिश , संविधान के सभी प्रावधानों को रखा जाएगा साथ , कम से कम परिवर्तनों के साथ एक साथ चुनाव अवधारणा की जाएगी शामिल , संसद के साथ विधानसभाओं में पास कराना होगा विधेयक। विधि आयोग की 2029 के मध्य तक त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ कराने की कवायद , अगले 5 साल में 3 चरणों में विधानसभाओं के कार्यकाल एक साथ करने की भी सिफारिश , सेवानिवृत्त जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाला आयोग करेगा सिफारिश , चुनाव पर नया अध्याय या खंड जोड़ने के लिए संविधान संशोधन की करेगा सिफारिश , ताकि त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ एक ही बार में हो सके , विधि आयोग के अलावा एक उच्च स्तरीय समिति भी कर रही रिपोर्ट पर काम , पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कार्य कर रही उच्च स्तरीय समिति , कि कैसे संविधान और कानूनी ढांचे में बदलाव करके लोकसभा , राज्य विधानसभाओं , नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराए जा