Posts

Showing posts from July 25, 2023

सरकार डिफाल्टर किसानों को भी देगी फसली ऋण

Image
 सरकार डिफाल्टर किसानों को भी देगी फसली ऋण छोटा अखबार। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि यह सही है कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों द्वारा अवधिपार राशि जमा कराने पर उन्हें भी फसली ऋण दिया जा रहा है। श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चाकसू में वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पांच हजार रुपये से कम राशि वाले 12 डिफॉल्टर किसान जिनके द्वारा बकाया ऋण राशि जमा नहीं कराने पर ऋण माफी योजनाओं में सम्पूर्ण ऋण माफ होने पर पुनः फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि कसी भी डिफॉल्टर किसान की अवधिपार राशि का समायोजन नहीं किया गया है।

विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का का बयान -मुझे सदन में पीटा गया

Image
  विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का बयान -मुझे सदन में पीटा गया छोटा अखबार। गुढ़ा ने सदन में स्पीकर जोशी को दिखाई लाल डायरी, बीच में आये धारीवाल, सदन में हुई धक्कामुक्की, हालात बने हाथापाई के, बीच बचाव, के बाद गुढ़ा को मार्शल के जरिए निकाला बाहर। गुढ़ा ने कहा मेरी डायरी सरकार के मंत्रियों ने छिनी, डायरी में विधायकों को खरीदने के रेट लिखे हैं। मुझे सदन में पीटा गया। कहा-हमने आपकी सरकार को बचाया है, कांग्रेस के नेताओं को फिल्मों की डायरी छीन ली गई, डायरी को गुंडागर्दी के जरिए छीनी गई, जेल में डालने के लिए मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए, डायरी को मैं टेबल पर रखना चाहता और जांच कराना चाहता था, मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। मामले में विधायक रफीक ने कहा "पहली बार पिता तुल्य धारीवाल पर गुढ़ा हमलावर हुए, मैं और साथी विधायक बीच बचाव नहीं करते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, सबसे पहले धारीवाल पर हमला करने के लिए आगे आए थे, उन्होंने धक्का-मुक्की की, इतने हम सभी कांग्रेस विधायक बीच बचाव में आ गए, बहुत बड़ी शर्मनाक घटना घटित हुई है।"