Posts

Showing posts from January 15, 2023

आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह

Image
आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह अंताक्षरी सहित कई दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने बांधा कार्यक्रम में समा छोटा अखबार। राजस्थान आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को ओटीएस परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। एसोसिएशन के सांस्कृतिक सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि समारोह की शुरुआत लोहड़ी पूजन के साथ की गई। समारोह में 75 से भी अधिक अधिकारियों ने अपने परिजनों के साथ शिरकत की। ढोल मंजीरे और भांगड़े के साथ अधिकारियों के मुस्कुराते चेहरे और थिरकते पैरों की थाप ने सर्द हवा की शाम को अपनी गर्मजोशी से भर दिया। श्री अरोड़ा ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस वर्ष का कार्यक्रम का कलेवर पूर्व के वर्षों से जुदा एक नए अंदाज में संयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल में हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गजानंद शर्मा, दिनेश यादव और दीपक नंदी का अभिनंदन भी किया गया। आयोजन में बीएन शर्मा, देवेंद्र, उज्जवल राठौड़, श्रीमती रश्मि गुप्ता, समित शर्मा, जोगाराम, प्रक

प्रदेश में कल से शीतलहर के आसार, कई शहरों में माइनस में तापमान

Image
प्रदेश में कल से शीतलहर के आसार, कई शहरों में माइनस में तापमान  छोटा अखबार। राजस्थान में फतेहपुर और चूरू सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। फतेहपुर में तापमान 4.7 डिग्री और चूरू में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान के कई स्थानों पर भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है।  जिसके कारण अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दूसरी ओर सीकर में 0.5 डिग्री सेल्यिस, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री, बीकानेर में 1.2 डिग्री, पिलानी में 1.6 डिग्री, बारां में 1.7 डिग्री और संगारिया में 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम 19.5 डिग्री और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

नेपाल में विमान हादसा, यात्रियों में पांच भारतीय शामिल

Image
नेपाल में विमान हादसा, यात्रियों में पांच भारतीय शामिल छोटा अखबार। नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार को हुए एक विमान हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 72 लोग सवार बताये गये है। इन यात्रियों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल है। नेपाल सूत्रों के अनुसार नेपाल की यती एअरलाइंस का विमान एटीआर-72, जिस पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन एक जनवरी 2023 को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड ने किया था। जानकारी के अनुसार पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन की मदद से बनाया गया था। इस एयरपोर्ट पिछले साल ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को सौंपा था।

बजट को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक 16 जनवरी को, साथ में शुरू होगा दो दो दिवसीय चिंतन शिविर

Image
बजट को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक 16 जनवरी को, साथ में शुरू होगा दो दो दिवसीय चिंतन शिविर  छोटा अखबार । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में जयपुर के हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में 16 जनवरी से चिंतन शिविर का आयोजन होगा। श्री गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सत्रों में वर्तमान कार्यों में सुधार के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार-विमर्श होगा। पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। 

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश पर आगामी समय तक रोक; विधानसभा सत्र बाद हट सकता है बैन। छोटा अखबार । राजस्थान में आज यानी 15 जनवरी से आगामी विधानसभा सत्र चलने तक सरकारी कर्मचारियाें-अधिकारियों के ट्रांसफर पर बैन रहेगा। जानकारों के मुताबिक 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए पिछले दिनों प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से ट्रांसफर पर बैन के आदेश जारी किए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र के बाद इस बैन को हटाया जा सकता है। प्रशासनिक सुधार विभाग के ये आदेश राज्य सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों पर मान्य होंगे। टीचर्स के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा विभाग अधिकृत है। विभाग की उपशासन सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जो व्यक्ति पूर्व में एपीओ चल रहे है या किसी दूसरे कारण से उनको इच्छित पद पर दोबारा लगाया जाता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के एचओडी जिम्मेदार होंगे। विभाग ने मार्च 2022 के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना राज्य सरकार के संज्ञान में लाए हुए ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को पोस्टिंग नहीं दे। निकाय, यूआईटी, विक