Posts

Showing posts from June 18, 2022

कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार

Image
 कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार छोटा अखबार। एएफ़पी समाचार एजेंसी ने एक टिट के माध्यम से बताया कि अल-अर्दिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर ने भारतीय चाय और दूसरे कई उत्पादों को ट्रॉलियों में बाहर निकालकर विरोध किया था।  स्थानिय मीडिया की खबरों के अनुसार कुवैत के सुपरमार्केट में रखी भारतीय चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च को प्लास्टिक की चादर से ढक दिया गया था और उस पर लिखा गया कि हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है। यह विरोध पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर किया था।

भारतीय मित्र देश कुवैत के सांसद में भारत का विरोध

Image
 भारतीय मित्र देश कुवैत के सांसद में भारत का विरोध छोटा अखबार। बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का जोर अभी खत्म हुआ नहीं है। यह टंटा अब देश से निकल कर खाड़ी देशों तक जा पहुंचा है। भारत के सबसे पुराने सहयोगी देश कुवैत के संबंधों में दरार जैसे नौबत आगई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार कुवैत की संसद में भारत सरकार पर दबाव डालने के लिए कुवैती सांसदों ने पुरजोर वकालात की है। कुवैत टाइम्स ने लिखा है कि नेशनल असेंबली के 50 सांसदों में से 30 सांसदों ने अपने हस्ताक्षर किया हुआ एक बयान जारी किया है। जारी बयान में भारत के प्रदर्शनकारी मुसलमानों पर पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई है। सांसदों ने कुवैत की सरकार और अन्य इस्लामिक देशों से अपील की है कि वे भारत की सरकार पर राजनीति, राजनयिक और आर्थिक दबाव डाले।