Posts

Showing posts from September 14, 2025

Food Poisoning NEWS: दौसा में पोषाहार खाने से 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

Image
 Food Poisoning NEWS: दौसा में पोषाहार खाने से 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी  छोटा अखबार। दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल में पोषाहार खाने से करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला संज्ञान में आया है। मामला नांगल राजावतान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ियावास का है। तबीयत बिगड़ने पर पर बच्चों को नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। शाम तक उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार आया। लेकिन 24 बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था।  वहीं स्कूल में पोषाहार प्रभारी शिक्षक रामजीलाल मौर्य को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है और मेडिकल टीम ने स्कूल पहुंचकर पोषाहार के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिये हैं। स्थानिय लोगों के अनुसार  पोषाहार में बच्चों ने रोटी व आलू की सब्जी खाई थी और सुबह प्रार्थना के बाद दूध पिलाया गया। इसके कुछ देर बाद बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों को नीबू पानी पिलाया लेकिन राहत नहीं मिली तो वाहनों से करीब 100 बच्चों को राजकीय अस्पताल नांगल राजावतान लाया गया। मौके पर जमा भीड़ ने हं...

Politics News: गोविंद सिंह डोटासरा चरित्रहीन गैंग का सरगना —मंत्री दिलावर

Image
 Politics News: गोविंद सिंह डोटासरा चरित्रहीन गैंग का सरगना —मंत्री दिलावर छोटा अखबार। शनिवार को पीसीसी में डोटासरा ने जो बयान दिये उस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है। मंत्री दिलावर ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा के बयान और उनके हालिया रवैये से यह साफ है कि कांग्रेस में नैतिकता और ईमानदारी की कोई जगह नहीं है। उनकी पार्टी के अन्य नेता अपनी राजनीति में सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।  मंत्री ने कहा कि डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर महिलाओं की निजता भंग करने के गलत आरोप लगाए हैं। चरित्रहीन व्यक्ति ही इस तरह की बात कर सकता है। श्री दिलावर ने विधानसभा में लगाए गए कैमरों पर कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सर्विलांस कैमरे लगे हुए हैं। यह व्यवस्था लोकसभा में भी है। यह कदम पूरी तरह से पारदर्शिता और लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए उठाया गया है। डोटासरा कैमरों से डरते हैं, उन्हें भय है कि उनकी करतूत रिकॉर्ड होकर जनता के सामने न आ जाए।

Politics News: वासुदेव देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं —गोविन्द सिंह डोटासरा

Image
Politics News: वासुदेव देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं —गोविन्द सिंह डोटासरा छोटा अखबार। प्रदेश में विधानसभा सत्र जासूसी कैमरों की भेंट चढ़गया और अब कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बिगड़े बोल ने भाजपा में कईयों को बयानवीर बना दिया। डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के लिये कहा कि जासूसी कैमरों के जरिए देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने बयान में कहा कि पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर कि ‘यह तो मर्दों का प्रदेश है’ महिलाओं का अपमान किया था। इससे इनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता साफ झलकती है।  डोटासरा के बयान पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी कहा कि कांग्रेस के डोटासरा कुंठित हो गए हैं। उन्हें उचित-अनुचित का भी भान नहीं है।  ये था मामला - डोटासरा ने शनिवार को पीसीसी में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से कहा कि कैमरों के जरिए वे देखते हैं, कि हमारी महिला विधायक किस दिशा में बैठी है, कैसी अवस्था में बैठी हैं, क्या बातें कर रही हैं?...