Posts

Showing posts from November 10, 2025

Jaipur News: राजधानी जयपुर में डीजे बजाने के लिये लेनी होगी पुलिस की अनुमति

Image
Jaipur News: राजधानी जयपुर में डीजे बजाने के लिये लेनी होगी पुलिस की अनुमति  छोटा अखबार। राजधानी जयपुर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर पुलिस आयुक्तालय जयपुर ऐक्शन में है। जयपुर में बिना अनुमति डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना अब गैर कानूनी होगा। किसी भी सामाजिक या सांस्कृतिक समारोह में डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिये अब अनुमति लेना आवशयक होगा। आयुक्तालय के आदेशानुसार किसी भी सामाजिक या सांस्कृतिक समारोह में संबंधित पुलिस उपायुक्त की पूर्व अनुमति के बिना डीजे या अन्य तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। पुलिस ने यह आदेश राजधानी में बढ़ते ध्वनी प्रदूषण को देखते हुए दिया है। पुलिस का मानना है कि प्रदूषण सेबुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों और शिशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। वहीं, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे या अन्य ध्वनि यंत्रों का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिये भी अनुमति आवशयक ...

Rajasthan News: प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान जारी- 3700 शराबियों पर की कार्रवाई

Image
Rajasthan News: प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान जारी- 3700 शराबियों पर की कार्रवाई छोटा अखबार। प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगातार सख्त कार्रवाई हो रही है। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग ने 4 से 8 नवंबर तक पांच दिन में शराब पीकर वाहन चलाने पर 3736, तेज गति से वाहन चलाने पर 21 हजार 911, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 15 हजार 174, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 1586, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर 4311 और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 8585 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 1 लाख 90 हजार 67 नागरिकों को यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया है। प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने के लिए पुलिस जाप्तों से प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही, लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें तैनात रहीं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  परिवहन विभाग ने किये 22 वाहनों के परमिट कैंसिल— सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग ने राज्य में नियमों का उल्लंघ...