Posts

Showing posts from August 17, 2022

कृष्ण जन्माष्टमी 20 अगस्त को आधे दिन का अवकाश घोषित

Image
  कृष्ण जन्माष्टमी 20 अगस्त को आधे दिन का अवकाश घोषित छोटा अखबार। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा के उपलक्ष्य पर 20 अगस्त 2022 को जयपुर शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार उक्त दिवस को मध्यान्ह 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाला संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो -मुख्य सचिव

Image
एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाला संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो -मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जयपुर के जलेब चौक स्थित एसएमएस टाउन हॉल, पुराने विधानसभा भवन में बनने वाला ‘राजस्थान हेरिटेज संग्रहालय‘ पूरे राजस्थान की कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। मुख्य सचिव शासन सचिवालय में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाले संग्रहालय के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही थीं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि संग्रहालय में जयपुर और राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तकनीक, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बन रहा यह संग्रहालय आधुनिकतम तकनीकों से लैस हो लेकिन राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र की क्षेत्रीयता, चित्रकला, स्कल्पचर, स्मारकों, कला, संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की विशेषताओं को समाहित करने वाला भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय की प्रत्येक गैलेरी थीम आधारित और पर्यट